मध्यप्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में अब रीवा से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान शुरू होने जा रही है। एलायंस एयर की यह फ्लाइट 10 नवम्बर से प्रारंभ होगी, जिससे विन्ध्यवासियों के लंबे इंतजार का अंत होगा।
ये भी पढ़ें- राहुल ने पचमढ़ी में की जंगल सफारी, बोले- BJP ने एमपी में भी वोट चोरी की, SIR से कर रहे कवर
रीवा एयरपोर्ट से उड़ान का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव दोपहर 12 बजे करेंगे। शुभारंभ कार्यक्रम सुबह 11 बजे एयरपोर्ट परिसर में आयोजित होगा। पहले चरण में 72 सीटर एटीआर-72 विमान सप्ताह में तीन दिन रीवा से दिल्ली के बीच संचालित किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि रीवा एयरपोर्ट केवल एक आधारभूत संरचना नहीं, बल्कि विन्ध्य के विकास की नई दिशा है। इससे क्षेत्र की आर्थिक, पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली के बाद रीवा से इंदौर के लिए वायुसेवा भी जल्द शुरू की जाएगी, जिससे यात्रियों को देश के अन्य प्रमुख शहरों तक कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे न केवल रीवा, बल्कि आसपास के सतना, सीधी, सिंगरौली और उत्तरप्रदेश सीमा से जुड़े इलाकों को भी हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा।