कोटा जिले में मां-बेटी के अंधे हत्याकांड की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने मां-बेटी की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव और उसके साथी भारत को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं एक आरोपी राजू फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। इस पूरी हत्या के पीछे उधारी के रुपये न चुकाना सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को मुकुंदरा के जंगलों से गिरफ्तार किया है। यह हत्या आरके पुरम थाना इलाके के आवली रोजड़ी में एक मकान के अंदर हुई थी।
जानकारी के मुताबिक, शहर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 7 नवंबर को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक मकान के अंदर मां-बेटी का संदिग्ध अवस्था में शव मिला है। चिकित्सकों ने बताया कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और आरोपियों को पकड़ने के लिए 16 पुलिस की टीमें भी बनाई गईं, जो कि हर एंगल से हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में लगी हुईं थी। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज तकनीकी साक्ष्य का विश्लेषण कर आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की।
यह भी पढ़ें- Rajasthan: ‘तुम्हारे पति का एक्सीडेंट हो गया’ कहकर विवाहिता को ले गया शख्स, महीने भर बंधक बनाकर किया दुष्कर्म
उधार के रुपये न चुकाना बनी हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड का मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव है जो कि मृतका ज्योति का दूर का रिश्तेदार भी है। पूछताछ में प्रदीप ने बताया कि उसने करीब चार महीने पहले ज्योति को करीब 60 हजार रुपये उधार दिए थे, जिसको महिला नहीं लौट रही थी। आरोपी ने बार-बार उससे रुपये वापस भी मांगे, न मिलने पर वह नाराज हो गया और उसने महिला की हत्या की योजना बना डाली। आरोपी प्रदीप का मृतका के घर आना जाना था और इस बात की जानकारी मृतका के पति भगवान को भी थी। वहीं आरोपी को इस बात की भी जानकारी थी कि भगवान वैष्णव दिन में अस्पताल में ड्यूटी करता है और इसी समय का फायदा आरोपी ने उठाया।
किचन में खाना बनाने के दौरान दबाया गला
पूछताछ के दौरान आरोपी प्रदीप ने पुलिस को बताया कि 7 नवंबर को वह और उसके दोनों साथी मृतका ज्योति के घर पर गए थे। जहां पर ज्योति ने पहले सबके लिए चाय बनाई। चाय पीने के बाद वह खाना बनाने के लिए किचन में गई। इस बीच मौके का फायदा उठाकर प्रदीप भी किचन में चला गया और चुन्नी से महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसी दौरान मृतका की 8 साल की बेटी पलक भी स्कूल से घर वापस आ गई थी, जिसने यह पूरी वारदात को अपनी आंखों से देखा। इसी दौरान पलक ने शोर मचाया। आरोपियों ने उसका मुंह बंद कर दिया और उसका भी गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। हत्याकांड के बाद आरोपी महिला के आभूषण लेकर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- Anta By-poll: भाया के समर्थन में कांग्रेस का रोड शो; 'CM समेत सभी बेअसर, यह टाइम पास पर्ची सरकार', बोले गहलोत