Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Gonda News
›
VIDEO: गोण्डा पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 18 नई स्कॉर्पियो पीआरवी गाड़ियां, पुलिस सेवा को मिलेगी नई गति
{"_id":"69107e5f5ac24dd042035c9f","slug":"video-video-ganaeda-palsa-ka-bugdha-ma-shamal-haii-18-naii-sakarapaya-paaarava-gaugdhaya-palsa-sava-ka-malga-naii-gata-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: गोण्डा पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 18 नई स्कॉर्पियो पीआरवी गाड़ियां, पुलिस सेवा को मिलेगी नई गति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: गोण्डा पुलिस के बेड़े में शामिल हुईं 18 नई स्कॉर्पियो पीआरवी गाड़ियां, पुलिस सेवा को मिलेगी नई गति
गोण्डा। जिले की आपातकालीन पुलिस सेवा को अब नई गति मिलने जा रही है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को पुलिस लाइन परिसर से डायल-112 मुख्यालय, लखनऊ से प्राप्त 18 नई चारपहिया पीआरवी वाहनों (स्कॉर्पियो) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इन आधुनिक तकनीक और जीपीएस सिस्टम से लैस वाहनों के जुड़ने से पुलिस कंट्रोल रूम अब रियल टाइम लोकेशन ट्रैकिंग और त्वरित संचार कर सकेगा। इससे किसी भी आपात स्थिति में पुलिस की प्रतिक्रिया और अधिक तेज़ और सटीक होगी।
कार्यक्रम के दौरान एसपी विनीत जायसवाल ने कहा कि “सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना पुलिस का सर्वोपरि कर्तव्य है। नये वाहनों के जुड़ने से डायल-112 सेवा और अधिक प्रभावी बनेगी। हमारा उद्देश्य है कि हर नागरिक को यह विश्वास रहे कि पुलिस हर समय, हर स्थान पर उसकी सहायता के लिए तत्पर है।”
एसपी ने बताया कि अब जिले में कुल 47 चारपहिया पीआरवी वाहन सक्रिय रहेंगे। पहले 29 चारपहिया और 25 दोपहिया वाहन संचालित थे। इन नये वाहनों के संचालन से ग्रामीण और नगरीय दोनों क्षेत्रों में पुलिस की पहुंच और गश्त व्यवस्था में सुधार होगा।
थाना-वार वाहनों का आवंटन इस प्रकार किया गया है — कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, खरगूपुर, धानेपुर, मोतीगंज, मनकापुर, छपिया में एक-एक वाहन, इटियाथोक में दो, तरबगंज में तीन, वजीरगंज, नवाबगंज और कर्नलगंज में दो-दो वाहन तैनात किए गए हैं।
कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।