राजस्थान सरकार द्वारा राज्य अतिथि का दर्जा प्राप्त गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यानंद सुरीश्वर महाराज के भारत सरकार से पद्मश्री सम्मान मिलने के बाद उनके जोधपुर आगमन पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मारवाड़ इंटरनेशनल ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ, जिसमें पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस अवसर पर समस्त जैन समाज की एकता के प्रतीक स्वरूप "मारवाड़ जैन श्री संघ ट्रस्ट" की स्थापना की घोषणा भी की गई। इस ट्रस्ट द्वारा गुलाबनगर जैन मंदिर के पास अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बहुउद्देश्यीय भवन का निर्माण किया जाएगा, जिसमें पचास कमरे, दो बैंक्वेट हॉल, भोजनशाला, कॉन्फ्रेंस हॉल आदि शामिल होंगे। यह भवन जैन समाज के धार्मिक आयोजनों, विशेषकर चातुर्मास जैसे बड़े कार्यक्रमों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
पढ़ें: 1.5 करोड़ की हेरोइन के साथ दंपति गिरफ्तार, अमृतसर से खरीदकर लाए थे; ऐसे आए पुलिस की गिरफ्त में
समारोह में भोलेबाबा आचार्य जयानंद सुरीश्वर महाराज, साध्वी सुमंगला महाराज सहित कई संत- साध्वी भगवंतों की उपस्थिति रही। नाकोड़ा तीर्थ अध्यक्ष रमेश कुमार मूथा, मोटिवेशनल स्पीकर शांतिलाल गोलेछा और शहर विधायक अतुल भंसाली ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की।
राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन के 45 वर्ष पूरे कर लिए हैं और यह समय जनसेवा व ईमानदारी से भरा रहा है। उन्होंने आचार्यों से आग्रह किया कि वे उन्हें आशीर्वाद दें कि आगे भी उनका जीवन राष्ट्र सेवा और समाज कल्याण में समर्पित और निष्कलंक बना रहे।
कटारिया ने जैन धर्म को समाज को दिशा देने वाला बताया और कहा कि जैन समाज के विभिन्न पंथों को एकजुट करने का प्रयास समय की आवश्यकता है। मारवाड़ जैन श्री संघ ट्रस्ट इसी दिशा में एक अभिनव पहल है। कार्यक्रम का संचालन मीडिया प्रभारी ने किया और आयोजन को सफल बनाने में समाज के कई गणमान्यजन सक्रिय रहे।