राजस्थान पुलिस अवैध नशे को लेकर सख्त हो चुकी है। जोधपुर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फलोदी पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) फलोदी व थाना लोहावट की संयुक्त कार्रवाई में 4.030 किलोग्राम अत्यंत खतरनाक ड्रग एमडीएमए और 40 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद कर दिल्ली नंबर की क्रेटा कार जब्त की गई। मौके से आरोपी दीनाराम भादू (31) निवासी पल्ली, थाना मतोड़ा, जिला फलोदी तथा श्रवण कुमार मांजू (30) निवासी भाखरी, थाना ओसियां, जिला जोधपुर ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ करोड़ रुपये आंकी गई
पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवरिया आईपीएस ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण व वृताधिकारी लोहावट संग्राम सिंह के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई। डीएसटी के कानि. सहीराम को सूचना मिली थी कि आरोपी क्रेटा कार में एमडीएमए व अफीम लेकर आ रहे हैं। सूचना पर शिवपुरी क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों को रोका गया और तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 4.030 किलोग्राम एमडीएमए और 40 ग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ। बरामद एमडीएमए की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब आठ करोड़ रुपये आंकी गई है।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Flood: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, 8 जिलों में स्कूल बंद, उदयपुर में कार नाले में गिरी, 3 की मौत
थाने में दर्ज हैं गंभीर मामले
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी श्रवण कुमार कुख्यात गैंग 007 का सक्रिय सदस्य है, जिस पर लूट व हत्या के प्रयास जैसे दो गंभीर प्रकरण पहले से दर्ज हैं। दोनों आरोपी कम समय और आसान पैसे के लालच में इस अवैध धंधे में उतरे और बालोतरा से एमडीएमए खरीदकर फलोदी व लोहावट में सप्लाई करने आए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना लोहावट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। प्रकरण की आगे की जांच थानाधिकारी मतोड़ा द्वारा की जा रही है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है। साथ ही मादक पदार्थों की तस्करी या परिवहन संबंधी किसी भी सूचना को तुरंत पुलिस तक पहुंचाएं, सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: गधों ने खाए गुलाब जामुन, महेंद्रगढ़ में अच्छी बारिश पर ग्रामीणों ने पूजा कर मन्नत पूरी की