राजस्थान में छात्र संघ चुनाव की बहाली की मांग को लेकर छात्रों का आंदोलन लगातार जोर पकड़ता जा रहा है। जोधपुर में दूसरे दिन भी छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा, लेकिन इस बार उनका तरीका इतना अनोखा और रचनात्मक था कि यह पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बन गया। प्रदर्शनकारियों ने भगवानों और ऐतिहासिक किरदारों का स्वांग रचकर रैली निकाली और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
स्वांग रचकर पहुंचे छात्र, कलेक्ट्रेट तक निकाली पदयात्रा
‘छात्र चेतना यात्रा’ के तहत मंगलवार को जब यह यात्रा जोधपुर पहुंची, तो प्रदर्शनकारियों ने विरोध जताने का एक अनोखा और सांकेतिक तरीका अपनाया। छात्र विभिन्न वेशभूषा में, किसी ने भगवान राम का स्वरूप धारण किया तो कोई महात्मा गांधी, रानी लक्ष्मीबाई और चाणक्य के रूप में नजर आया। इस स्वांग के जरिए छात्रों ने अपनी बात प्रभावी रूप से सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें- Sawan 2025: हरिद्वार से कंधे पर शिव प्रतिमा लेकर अलवर पहुंचे श्रद्धालु हरिराम, उमरैण में होगी स्थापना
सभी प्रदर्शनकारी सर्किट हाउस से पैदल मार्च करते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें राजस्थान में जल्द से जल्द छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की गई। छात्रों का कहना था कि सरकार बार-बार उनकी मांगों को नजरअंदाज कर रही है, इसलिए अब वे सांकेतिक और रचनात्मक प्रदर्शन के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
‘राजनीति की पहली सीढ़ी है छात्र संघ’
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता महेंद्र चौधरी और अभिषेक चौधरी ने बताया कि छात्र राजनीति से ही भविष्य के नेताओं का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र संघ होता है। जो छात्र राजनीति में करियर बनाना चाहते हैं, वे छात्र संघ चुनावों के माध्यम से नेतृत्व की शुरुआत करते हैं। आज देश के कई बड़े नेता छात्र राजनीति से ही निकले हैं। उन्होंने इस संदर्भ में जोधपुर के जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय (JNVU) का उदाहरण दिया, जहां से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जैसे बड़े नेता निकले हैं। उनका कहना है कि छात्र संघ चुनाव बंद कर देना लोकतंत्र के बुनियादी प्रशिक्षण को खत्म करने जैसा है।
सोमवार को भी हुआ था जोरदार प्रदर्शन, एक छात्र हिरासत में
इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के केंद्रीय कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया था। एमएल चौधरी के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में छात्रों ने रास्ता रोकने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक छात्र को हिरासत में भी लिया था। लेकिन इसके बावजूद छात्रों के हौसले कमजोर नहीं पड़े और मंगलवार को उन्होंने शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली तरीके से प्रदर्शन जारी रखा।
यह भी पढ़ें- Alwar News: अजय अग्रवाल छह साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित, बोले- यह निजी रंजिश का नतीजा, फैसला हाईकमान करेगा
प्रदेशभर में बुलंद हो रही है छात्र संघ चुनाव की मांग
राजस्थान के विभिन्न विश्वविद्यालयों में एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों ही छात्र संगठन छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर लगातार सक्रिय हैं। छात्र नेताओं का कहना है कि अगर सरकार चुनाव नहीं कराती है, तो आने वाले दिनों में यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।