11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को जिलेभर में उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जिले के 260 से अधिक स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रमुख जिला स्तरीय कार्यक्रम श्री महावीरजी स्थित प्रसिद्ध जैन मंदिर प्रांगण में पहली बार भव्य रूप में आयोजित हुआ, इस दौरान जैन मंदिर आचार्य 1008 जय कीर्ति महाराज द्वारा 5 मिनट के योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने को लेकर प्रवचन दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिले के प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने दीप प्रज्वलित कर की। उनके साथ प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, अनेक अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक महत्व के स्थल श्रीमहावीरजी में पहली बार आयोजित हुआ, बल्कि इसके माध्यम से जनमानस को योग और स्वास्थ्य के प्रति प्रेरित करने का प्रयास भी सफल रहा।
ये भी पढ़ें: Tonk News: तेज रफ्तार का कहर; टोंक में रोडवेज बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की मौत
योगाभ्यास का संचालन प्रसिद्ध योगाचार्य डॉ. विशाल मथुरिया एवं योग प्रशिक्षिका भावना शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित लोगों को प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, कपालभाति अन्य योगासन करवाए और उनके लाभों की जानकारी दी। योग कार्यक्रम के अंत में मंत्री सहित सभी ने संकल्प लिया उसके बाद शांति पाठ किया गया। साथ ही मंत्री ने प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश लोगो को दिया गया। मंत्री के द्वारा आयुर्वेदिक विभाग के योगाचार्य सहित को प्रशस्ति पत्र दिए गए।
जिलेभर में आयोजित कार्यक्रमों में बच्चों, महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और अधिकारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिला प्रशासन और आयुष विभाग के संयुक्त प्रयास से यह आयोजन सफल रहा। आयुर्वेदिक विभाग के उपनिदेशक डॉ. नंदलाल शर्मा ने बताया कि योग को जन-जन तक पहुंचाने का उद्देश्य इस दिवस के माध्यम से सार्थक होता जा रहा है।
वंदे गंगा जल संरक्षण के तहत सभी ने गंभीर नदी के तट पर श्रमदान किया गया और कहा कि सरकार द्वारा इस अभियान की शुरुआत गंगा दशहरे पर की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य पानी का संरक्षण करना और लोगों को पानी बचाने के प्रति जागरूक करना है।ं