भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत करौली जिले में शुक्रवार को संपूर्णता अभियान 2024 की अभूतपूर्व सफलता का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर शिव अशोका मैरिज गार्डन में जिला स्तरीय सम्मान समारोह एवं सात दिवसीय आकांक्षा हाट का आयोजन हुआ, जिसमें जिले को राज्य का अग्रणी मॉडल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले करीब 100 अधिकारी, कर्मचारी और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर एवं जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने संयुक्त रूप से सम्मान पत्र वितरित किए और सभी को प्रेरित किया कि भविष्य में भी इस प्रकार की उपलब्धियों के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।
जिला कलेक्टर ने अपने संबोधन में बताया कि करौली जिले ने आकांक्षी जिला और ब्लॉक कार्यक्रम के अंतर्गत जुलाई से सितंबर 2024 तक चलाए गए संपूर्णता अभियान में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। जिले ने छह में से सभी संकेतकों स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, शिक्षा आदि में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की, जिससे करौली राज्य का अग्रणी मॉडल बना। वहीं, मासलपुर ब्लॉक ने पांच संकेतकों में लक्ष्य प्राप्त कर रजत पदक अर्जित किया।
ये भी पढ़ें-
क्यों सहेज रखी हैं कन्हैयालाल की अस्थियां? 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज से ठीक पहले बेटे यश का खुलासा
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने कहा कि यह केवल सरकारी प्रयास नहीं बल्कि जनभागीदारी, नवाचार और सेवा भाव से संभव हुआ। करौली विधायक ने भी कार्यक्रम को समावेशी विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल बताया और सभी को इस सफलता के लिए बधाई दी।
स्थानीय उत्पादों के लिए मंच बनी आकांक्षा हाट
कार्यक्रम में आकांक्षा हाट का भी शुभारंभ हुआ, जहां विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूहों और नवाचारकर्ताओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर स्थानीय उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया गया। जिला कलेक्टर एवं विधायक ने स्टॉल्स का निरीक्षण कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर हेमराज परिडवाल, सीएमएचओ डॉ. जयन्तीलाल मीना, एडीपीआर धर्मेन्द्र मीना, सभापति प्रतिनिधि सुशील शर्मा, उपखंड अधिकारी प्रेमराज मीना सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में राजीविका की महिलाएं उपस्थित रहीं। इस सफलता के लिए करौली को राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया है, जिसे जयपुर में आयोजित समारोह में मुख्य आयोजना अधिकारी अंकित गुप्ता ने प्राप्त किया।