{"_id":"6895bd65280bb915d00e1375","slug":"video-video-khatha-ka-le-lina-ma-khaugdha-bjaraga-ka-mata-eka-sapataha-sa-kara-raha-tha-thaugdhabhaga-2025-08-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: खाद के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत, एक सप्ताह से कर रहे थे दौड़भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: खाद के लिए लाइन में खड़े बुजुर्ग की मौत, एक सप्ताह से कर रहे थे दौड़भाग
बलरामपुर जिले में खाद की किल्लत के बीच शुक्रवार सुबह एक बुजुर्ग की लाइन में खड़े-खड़े मौत हो गई। मृतक की पहचान सफीउर्रहमान उर्फ बड़कऊ (70) पुत्र लल्लन निवासी श्रीदत्तगंज के रूप में हुई। परिजनों के अनुसार वह पिछले एक सप्ताह से खाद के लिए दौड़-भाग कर रहे थे।
शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बिना कुछ खाए-पिए घर से निकले और श्रीदत्तगंज बाजार स्थित एग्रीकल्चर जंक्शन की दुकान पर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े थे। इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही गिर पड़े। पुत्र सिकंदर ने बताया कि लगातार किल्लत के चलते उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ा था।
ग्रामीणों का कहना है कि जिले में खाद की कमी से किसानों में आक्रोश है लेकिन आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा है। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। प्रभारी जिला कृषि अधिकारी उपेंद्र खरवार ने कहा कि अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है। किसी ने शिकायत नहीं की है। पता किया जा रहा है। ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।