राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 24 जून से 9 जुलाई तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिनमें ग्रामीणों को 16 विभागों की 63 जनकल्याणकारी योजनाओं और सेवाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराया जा रहा है।
इन शिविरों का निरीक्षण जिला प्रशासन, उपखंड स्तरीय अधिकारी और विभागीय टीमें कर रही हैं, ताकि योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। बड़ी संख्या में ग्रामीण, महिलाएं और बुजुर्ग इन शिविरों में भाग लेकर विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं।
राजस्व विभाग द्वारा सीमाज्ञान, बंटवारा, नामांतरण, रास्तों और भूमि आवंटन से संबंधित प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया जा रहा है। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बीपीएल परिवारों को 21,000 की प्रोत्साहन राशि के लिए पात्रता सत्यापन और आवेदन की प्रक्रिया की जा रही है। पंचायती राज विभाग द्वारा पात्र लाभार्थियों को स्वामित्व पट्टों का वितरण किया जा रहा है।
पढ़ें: प्रेम विवाह करने की कीमत युवक ने जान देकर चुकाई, जयपुर में बेरहमी से पत्थर से कुचलकर हत्या; खौफनाक
ऊर्जा विभाग द्वारा बिजली के झूलते तारों, खंभों की मरम्मत और पेड़ों की कटाई जैसे कार्य किए जा रहे हैं, जबकि जलदाय विभाग नल कनेक्शन, टंकियों की सफाई और जलापूर्ति से संबंधित समस्याओं का समाधान कर रहा है। कृषि विभाग द्वारा ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली की स्वीकृति दी जा रही है और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए जा रहे हैं। पशुपालन विभाग की ओर से पशुओं की स्वास्थ्य जांच, इलाज और टीकाकरण की सुविधा शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही है।
इनके अतिरिक्त चिकित्सा, आयुष, शिक्षा, उच्च शिक्षा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा शहरी विकास विभाग द्वारा भी अपने-अपने स्तर पर ग्रामीणों को जरूरी सेवाएं और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है।
शिविरों का आयोजन करौली, मासलपुर, टोडाभीम, हिण्डौन, नादौती, मंडरायल, सपोटरा और श्रीमहावीरजी क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है। आगामी 25 जून को भी इन क्षेत्रों की कई पंचायतों में शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। प्रशासन द्वारा संबंधित अधिकारियों को समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने और विभागीय कार्यों में समन्वय बनाए रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।