Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Kota News
›
Kota News: Five girls missing in eight days, Education Minister seeks answers from police
{"_id":"67c44f306cf8022c230e046f","slug":"education-minister-madan-dilawars-warning-to-the-gundus-of-suket-bring-back-all-the-girls-otherwise-no-one-will-be-worse-than-me-kota-news-c-1-1-noi1391-2682875-2025-03-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kota News: आठ दिन में पांच लड़कियां लापता, पुलिस की कार्यशैली पर मंत्री दिलावर ने जताई नाराजगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kota News: आठ दिन में पांच लड़कियां लापता, पुलिस की कार्यशैली पर मंत्री दिलावर ने जताई नाराजगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोटा Published by: कोटा ब्यूरो Updated Sun, 02 Mar 2025 06:55 PM IST
राजस्थान के कोटा जिले से पिछले आठ दिन में पांच लड़कियों के लापता होने पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने नाराजगी जताई। साथ ही उन्होंने भरे मंच से पुलिस को भी चेतावनी देते हुए कहा कि सारा काम छोड़कर लड़कियों को पता लगाओ। इसके साथ ही उन्होंने लड़कियों के ले जाने वालों के घर पर बुल्डोजर चलाने तक की चेतावनी दे दी है। दिलावर ने कहा कि लड़कियों को ले जाने वाले गुंडों ध्यान से सुन लो... हमारी शराफत का फायदा मत उठाओ, लड़कियों का वापस उनके घर नहीं भेजा तो सारी गुंडादर्गी खत्म कर देंगे। शिक्षा मंत्री दिलावर सुकेत में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। यहां पर कुछ परिवारों ने मंत्री को लड़कियों के लापता होने की शिकायत देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।
मंत्री दिलावर ने भरे मंच से डीएसपी धनश्याम मीणा से भी फोन पर बातचीत की और निर्देश दिए कि पांच दिन के अंदर सभी लड़कियों को तलाश कर उनको उनके घर पहुंचाओ। गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लड़कियों को ले जाने वाले गुंडों को पकड़ने के लिए दो टीम या फिर 20 टीम लगाओं, मुझे इसका रिजल्ट चाहिए। दिलावर ने ये भी कहा कि बेटी हिंदू की हो या मुसलमान की, बेटियों के साथ गलत करने वालो को सहन नहीं किया जाएगा। खुले मंच से दिलावर ने गुंडों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो संभल जाओ नहीं घर पर बुलडोजर चलाने से कोई नहीं रोक पाएगा। बेटियों की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है, जिसको हम बखूभी निभाएंगे।
डीएसपी धनश्याम मीणा ने मंत्री दिलावर को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जो लड़कियां लापता हुईं हैं, उनकी गुमशुदगी दर्ज हो गई है। बालिकाओं को तलाश करने के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। साथ ही लापता हुई बालिकाओं के परिजनों से भी पुलिस लगातार संपर्क कर रही है। जिनपर शक है उनके बारे में भी जानकारी ले रही है। वहीं एसएचओ छोटूलाल ने बताया कि सुकेत थाने में बालिका के लापता होने का पहला मामला 22 फरवरी का सामने आया था, जिसके बाद 25 फरवरी को एक लड़की के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज हुई थी। जुल्मी इलाके से 27 फरवरी को भी एक बालिका लापता हो गइ थी। वहीं सुकेत इलाके से एक मार्च को ही दो लड़कियां लापता हो गई थीं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।