दिलावर निरीक्षण के दौरान अचानक एक क्लास रूम में पहुंच गए, जहां एक गणित के शिक्षक मोबाइल पर बात करते हुए नजर आए। इस पर मंत्री ने अपनी नाराजगी जताई और तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही क्लास रूम में मौजूद अन्य शिक्षकों के मोबाइल भी ले लिए गए और प्राचार्य को सौंप दिए गए।
मंत्री दिलावर अचानक कोटा के सूरजपोल, ब्रजराजपुरा और महावीर नगर थर्ड स्कूल में पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मोबाइल पर बात करने को लेकर पहले ही आदेश जारी किए गए थे लेकिन इसके बावजूद कई शिक्षक नियमों का उल्लंघन करते पाए गए हैं। आज निरीक्षण के दौरान गणित के शिक्षक अजय जैन को मोबाइल पर बात करते हुए देखा गया और उन्हें निलंबित कर दिया गया। इसके साथ ही सरकारी स्कूल प्रबंधन को भी मंत्री ने नोटिस जारी किया है।
ये भी पढ़ें: Banswara News: शराब पिलाकर साथी को दे दिया नदी में धक्का, मोटागांव से लापता व्यापारी मामले में हत्या का खुलासा
शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती कि छात्रों को महापुरुषों की विस्तृत जानकारी मिले। इसलिए वह भ्रम फैला रही है कि मौजूदा सरकार महापुरुषों की गाथा को किताबों से हटा रही है। कालीबाई, ज्योतिबा फुले और मानगढ़ धाम के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं थी, इसलिए इसे अब पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है ताकि बच्चों को महापुरुषों के बारे में सीखने का अवसर मिले।
मंत्री दिलावर ने यह भी कहा कि कांग्रेस आतंकवादियों का समर्थन करती है। तिरंगा झंडा फहराने से कांग्रेस को आपत्ति है और उसने राम मंदिर तक का विरोध किया था।