कोटा पुलिस ने अहमदाबाद के एक व्यापारी को अगवा कर उससे करोड़ों रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मामले में शामिल आरोपियों को रजत सिटी में दबिश देकर गिरफ्तार किया और बाद में उन्हें गुजरात पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
अहमदाबाद निवासी फरियादी अजय सुरेंद्र सिंह राजपूत ने 9 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे जमीन खरीद-फरोख्त का व्यवसाय करते हैं। वे मोटर साइकिल से अहमदाबाद के वस्त्राल गांव जा रहे थे, तभी काले रंग की इनोवा कार में सवार बदमाशों ने उन्हें जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। आरोपियों में संग्राम सिकरवार और शिवम उर्फ काकू समेत पांच अन्य लोग शामिल थे। उन्होंने व्यापारी को चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी। व्यापारी से 26 लाख रुपए नगद, 25 तोला सोना और डेढ़ किलो चांदी मिलने के बाद अपराधी उसे सड़क पर छोड़कर फरार हो गए।
ये भी पढ़ें: Sawai Madhopur News: ईसरदा बांध पर क्रेशर की चपेट में आने से मजदूर की मौत, 23 घंटे बाद मुआवजे पर बनी सहमति
रिपोर्ट मिलने के बाद अहमदाबाद पुलिस ने घटना में प्रयुक्त इनोवा कार की लोकेशन ट्रेस की, जो कोटा के कुन्हाड़ी क्षेत्र में पाई गई। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में टीम का गठन किया गया और रजत सिटी फ्लैट में दबिश देकर संग्राम सिकरवार समेत 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपियों को अहमदाबाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगे की जांच और कार्रवाई अहमदाबाद पुलिस द्वारा की जा रही है।