अरावली पहाड़ियों में अवैध खनन, निर्गमन और भंडारण के खिलाफ कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। जिला कलेक्टर प्रियंका गोश्वामी के निर्देश पर चलाए जा रहे संयुक्त विशेष अभियान के तहत खनिज माफिया पर करारा प्रहार किया गया। राजस्व, वन, परिवहन, पुलिस एवं खान विभाग की संयुक्त टीमों ने दो दिन में 5 वाहनों को पकड़कर 4.5 लाख रुपये से अधिक की शास्ति मांग कायम की।
29 दिसंबर 2025 को कोटपूतली एवं मांडन क्षेत्र में अवैध खनन से जुड़े तीन प्रकरणों में कार्रवाई की गई। कोटपूतली क्षेत्र में बजरी का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पकड़ा गया, जिस पर 1 लाख 28 हजार 600 रुपये की शास्ति लगाई गई। वहीं मांडन क्षेत्र में पत्थर एवं स्लेट स्टोन का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए क्रमशः 28 हजार 300 रुपये और 46 हजार रुपये की शास्ति मांग कायम की गई।
इसके बाद 30 दिसंबर 2025 को नीमराणा उपखंड में आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी नीमराणा, तहसीलदार नीमराणा, परिवहन निरीक्षक, सहायक खनिज अभियंता अमीचंद दुहारिया तथा थाना नीमराणा पुलिस जाप्ता की संयुक्त टीम मौके पर मौजूद रही। टीम ने माजरी कला, कायसा, रैवाना, शिवदानसिंहपुरा, प्रतापपुरा चक संख्या-1, 2 व 3 तथा घीलोठ क्षेत्र में सघन जांच की।
यह भी पढ़ें- Sirohi News: प्रस्तावित खनन परियोजना के विरोध को माली समाज का भी मिला समर्थन, 28 जनवरी से महाआंदोलन का एलान
घीलोठ रीको इंडस्ट्रियल एरिया में बिना ई-रवन्ना एवं टीपी के खनिज रोडी का परिवहन करते हुए दो डंपर पकड़े गए। दोनों मामलों में नियमानुसार कार्रवाई करते हुए एक डंपर पर 1 लाख 24 हजार 750 रुपये तथा दूसरे डंपर पर 1 लाख 22 हजार रुपये की शास्ति लगाई गई।
खान एवं भू-विज्ञान विभाग के अनुसार जिला कलेक्टर प्रियंका गोश्वामी के नेतृत्व में तथा सहायक खनिज अभियंता अमीचंद दुहारिया की सक्रिय भूमिका में अभियान 2025 के तहत अवैध खनन के खिलाफ आगे भी जीरो टॉलरेंस नीति के साथ सख्त और प्रभावी कार्रवाई जारी रहेगी।