कोटपूतली-बहरोड़ के ढिकवाड़ गांव में पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश बुधवार को सड़कों पर फूट पड़ा। गांव में लंबे समय से गंभीर जल समस्या से परेशान ग्रामीणों ने सरपंच अजीत का पुतला दहन कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान “सरपंच मुर्दाबाद” और “पानी दो, जवाब दो” जैसे नारे गूंजते रहे। ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक डॉ. जसवंत सिंह यादव के प्रति भी विरोध जताते हुए उनकी चुप्पी पर सवाल खड़े किए।
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में पिछले कई महीनों से नियमित जलापूर्ति नहीं हो रही है। हैंडपंप सूख चुके हैं, टैंकर व्यवस्था नाकाफी है और पाइपलाइन से पानी या तो आता नहीं या बेहद कम समय के लिए आता है। महिलाओं और बच्चों को दूर-दराज से पानी लाने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे दैनिक जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाकर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। जाम के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश कर स्थिति को नियंत्रित किया। अधिकारियों ने जल समस्या के समाधान का आश्वासन देते हुए जल्द वैकल्पिक व्यवस्था शुरू करने की बात कही।
ये भी पढ़ें- Sikar: 'राजस्थान में अब कोई गुंडा आया तो बचेगा नहीं', शेखावाटी गैंगवार के बाद सीएम का सख्त संदेश
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थायी समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। उनका कहना है कि जनप्रतिनिधियों को बार-बार अवगत कराने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। प्रदर्शन के बाद आश्वासन मिलने पर जाम हटाया गया, लेकिन गांव में असंतोष का माहौल बना हुआ है।