कोटपूतली-बहरोड़ जिले के बहरोड़ थाना क्षेत्र के कांकर दोपा गांव के पास स्थित गणगौर मिडवे होटल में युवक और युवती का शव बरामद हुआ है। घटना की जानकारी होटल संचालक द्वारा दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।
अंदर से बंद था कमरा
पुलिस के अनुसार, होटल का एक कमरा अंदर से बंद पाया गया था। कमरे को खुलवाकर पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक कार्रवाई की। इसके बाद होटल रजिस्टर की जांच की गई, जिसमें दर्ज मोबाइल नंबर और पते के आधार पर दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
पुलिस को परिजनों के आने का इंतजार
होटल रजिस्टर में दर्ज विवरण के अनुसार, युवती थानागाजी क्षेत्र की निवासी बताई जा रही है, जबकि युवक नारायणपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया गया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि परिजनों के मौके पर पहुंचने और औपचारिक पहचान की पुष्टि के बाद ही मृतकों से संबंधित पूरी जानकारी स्पष्ट हो पाएगी।
मौके पर बुलाई गई एफएसएल की टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए कोटपूतली से फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया। एफएसएल टीम ने कमरे और आसपास के क्षेत्र की बारीकी से जांच कर साक्ष्य एकत्र किए, ताकि मामले से जुड़े सभी वैज्ञानिक तथ्यों को सुरक्षित किया जा सके।
ये भी पढ़ें:
एनएच-48 पर बड़ा हादसा टला, खाई में उतरी रोडवेज बस
मौत के कारणों की आधिकारिक पुष्टि नहीं
पुलिस ने होटल स्टाफ से भी पूछताछ शुरू कर दी है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि युवक और युवती कब होटल में ठहरे थे, उनके साथ कौन-कौन लोग संपर्क में थे और घटना से पहले की परिस्थितियां क्या रहीं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है। फिलहाल, मौत के कारणों को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। पुलिस के अनुसार, परिजनों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।