सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के देवली रपट पर शनिवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। समुद्रपुरा निवासी मुकेश केवट (35) पुत्र हरिनारायण केवट का नहाते समय पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में बह गया। तेज बहाव के कारण ग्रामीण उसे बचा नहीं पाए। मुकेश पेट्रोल पंप पर कार्य करता था और परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था।
सूचना पर स्थानीय गोताखोरों की टीम ने तलाश शुरू की। करीब 10-12 युवक लगातार पानी में खोजबीन कर रहे हैं। वहीं, प्रशासन ने सिविल डिफेंस की टीम को सवाई माधोपुर से बुलाया है। मौके पर पुलिस, राजस्व अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें:
फायरिंग कर लूटपाट करने वाला कुख्यात बदमाश दो साथियों के साथ गिरफ्तार, मोस्ट वांटेड अपराधी था
बीसलपुर बांध से पानी छोड़े जाने के कारण नदी में बहाव तेज है, जिससे रेस्क्यू कार्य में कठिनाई हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस रपट पर हादसे आम हो चुके हैं। पिछले वर्ष भी नहाने और बहाव में फंसने से 4–5 लोगों की जान जा चुकी है।
ये भी पढ़ें:
प्रेमी की बाहों में थी चार बच्चों की मां, बेटे ने पकड़ा; फिर क्या-क्या नहीं हुआ, वीडियो भी देखें