Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sawai Madhopur News: Kirori Lal Meena approves projects worth crores, development works to begin in every ward
{"_id":"692ec382045f4afff60edf72","slug":"dr-kirori-announced-crores-of-rupees-for-development-works-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3691975-2025-12-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: किरोड़ीलाल मीणा ने दी करोड़ों की परियोजनाओं को मंजूरी, हर वार्ड में होंगे विकास कार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: किरोड़ीलाल मीणा ने दी करोड़ों की परियोजनाओं को मंजूरी, हर वार्ड में होंगे विकास कार्य
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Tue, 02 Dec 2025 07:30 PM IST
Link Copied
मंगलवार को कृषि मंत्री और स्थानीय विधायक डॉ. किरोड़ीलाल मीणा की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक संपन्न हुई। बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई, जिनमें पर्यटकों से नगर परिषद कर वसूली, कारकस प्लांट की स्थापना और शहर के सौंदर्यीकरण जैसे प्रस्ताव शामिल रहे।
बैठक के दौरान डॉ. किरोड़ी ने सवाई माधोपुर और आसपास के क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए करोड़ों रुपये की घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि बजरिया और शहर की तस्वीर निखारने के लिए 470 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया जाएगा, वहीं यूआईटी और पीडब्ल्यूडी को भी 150-150 करोड़ रुपये विकास कार्यों के लिए दिए जाएंगे।
डॉ. किरोड़ी ने बैठक में बताया कि शहर में फूड प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 150 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। इसके साथ ही हम्मीर सर्किल से डूंगरी बांध तक 1100 करोड़ रुपये की सड़क निर्माण योजना को भी मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना पीएम गति शक्ति योजना के तहत बनेगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्वीकृति के बाद कार्य शुरू होगा।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि शहर में आने वाले पर्यटकों से लिए जाने वाले कर का पुनर्निर्धारण किया जाएगा। वहीं नगर परिषद कार्यालय के पुनर्निर्माण, फर्नीचर और फोटोकॉपी मशीन खरीद, मृत पशुओं के निस्तारण हेतु कारकस प्लांट की स्थापना, बंदर-कुत्ते पकड़ने की व्यवस्था और सभी वार्डों में 10-10 लाख रुपये के विकास कार्य कराने के प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया।
इस दौरान पुराने शहर की नेहरू पार्क स्थित सब्जी मंडी को पुरानी निजामत की जमीन पर स्थानांतरित करने का निर्णय लिया गया। बैठक से पहले डॉ. किरोड़ी ने नगर परिषद परिसर में एकल खिड़की जनसेवा केंद्र का भी शुभारंभ किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।