Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sawai Madhopur News: 15-Minute ‘Tiger Walk’ on Trinetra Ganesh Route, Tigress Riddhi’s Cub Seen Roaming
{"_id":"695bbece30b2dc6e0e02b977","slug":"trinetra-ganesh-marg-and-a-tigers-catwalk-on-the-wall-sawai-madhopur-news-c-1-1-noi1439-3809497-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sawai Madhopur News: त्रिनेत्र गणेश मार्ग 15 मिनट तक चली 'टाइगर वॉक', बाघिन रिद्धि का शावक चहलकदमी करता दिखा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sawai Madhopur News: त्रिनेत्र गणेश मार्ग 15 मिनट तक चली 'टाइगर वॉक', बाघिन रिद्धि का शावक चहलकदमी करता दिखा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सवाई माधोपुर Published by: सवाई ब्यूरो Updated Mon, 05 Jan 2026 08:05 PM IST
Link Copied
रणथंभौर टाइगर रिजर्व के त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर लगातार बाघों की आवाजाही देखी जा रही है। शनिवार सुबह जहां त्रिनेत्र गणेश मार्ग स्थित मिश्रदर्रा गौमुखी के पास बाघिन टी-107 सुल्ताना अपने नवजात शावकों को शिफ्ट करती नजर आई, वहीं शाम को बाघिन रिद्धि टी-124 का मेल शावक त्रिनेत्र गणेश मार्ग की मुख्य सड़क और पार्क की सुरक्षा दीवार पर चहलकदमी करता दिखाई दिया।
बाघ शावक रणथंभौर दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार के पास बनी वाहन पार्किंग के नजदीक मुख्य सड़क पर घूमता नजर आया। इसके बाद वह पार्किंग के पास ही पार्क की सुरक्षा दीवार पर चढ़ गया और दीवार पर चलते हुए रणथंभौर के जोन नंबर तीन की ओर चला गया। शावक करीब 10 से 15 मिनट तक मुख्य सड़क और सुरक्षा दीवार पर चहलकदमी करता रहा।
शावक के सड़क और दीवार पर दिखाई देने के दौरान यहां पार्क भ्रमण के लिए जा रहे पर्यटक वाहनों का जमावड़ा लग गया। वहीं त्रिनेत्र गणेश के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं ने भी बाघ शावक की चहलकदमी देखी। पर्यटकों और श्रद्धालुओं ने इस दौरान अपने मोबाइल कैमरों में फोटो और वीडियो भी रिकॉर्ड किए।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ शावक की मॉनिटरिंग शुरू की। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी बाघिन रिद्धि अपने दोनों शावकों के साथ रणथंभौर दुर्ग के मुख्य प्रवेश द्वार तक आ गई थी।
दरअसल बाघिन रिद्धि और उसके दोनों शावकों का मूवमेंट मुख्य रूप से रणथंभौर के जोन नंबर तीन में रहता है। ऐसे में कई बार बाघिन और उसके शावक त्रिनेत्र गणेश मार्ग और रणथंभौर दुर्ग के आसपास पहुंच जाते हैं। हालांकि वन विभाग द्वारा उनकी लगातार मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जा रही है।
त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर बार-बार बाघों की मौजूदगी के कारण श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। इसे देखते हुए वन विभाग ने त्रिनेत्र गणेश जाने वाले श्रद्धालुओं की पैदल और दुपहिया वाहनों से आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगा रखी है और केवल चौपहिया वाहनों से ही प्रवेश की अनुमति दी गई है। इसके साथ ही वन विभाग की टीमें क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही हैं और श्रद्धालुओं से सतर्कता बरतने की अपील भी की जा रही है।
गौरतलब है कि त्रिनेत्र गणेश मार्ग रणथंभौर टाइगर रिजर्व के मध्य स्थित है और इस मार्ग के आसपास करीब आधा दर्जन बाघों का नियमित मूवमेंट रहता है। ऐसे में त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।