उज्जैन में आज एक बार फिर मोहन सरकार का बुलडोजर गरजा। चार मंजिला अवैध निर्माण को तहस नहस कर दिया गया। मोहन यादव की सरकार ने ताजा कार्रवाई से नये साल पर भी यह साफ कर दिया है कि वे अवैध निर्माण पर सख्ती से कार्रवाई कर रहे हैं।
महाकाल चौक पर सोमवार सुबह नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई हुई। नगर निगम ने महाकाल चौक के पास एक अवैध बिल्डिंग पर बुलडोजर एक्शन लिया। जेसीबी के साथ मौके पर चार मंजिला अवैध निर्माण को हटाने के लिए अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। नगर निगम ने जिस बिल्डिंग पर ये एक्शन लिया है उसका निर्माण कार्य जारी था। भवन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि मकान मालिक को यहां निर्माण न करने की चेतावनी दी गई थी। वे अदालत गए और उन्हें कोई राहत नहीं मिली, फिर भी उन्होंने निर्माण नहीं रोका इसलिए नगर निगम ने पुलिस प्रशासन की मदद से ये कार्रवाई की है। बुलडोजर एक्शन के दौरान किसी प्रकार के कोई विरोध प्रदर्शन की फिलहाल कोई जानकारी नहीं।
ये भी पढ़ें- इंदौर जल त्रासदी: कांग्रेस ने कहा- भागीरथपुरा कांड लापरवाही नहीं, सुनियोजित हत्या; 11 को निकलेगी न्याय यात्रा
सुबह तोड़ा अवैध निर्माण
नगर पालिक निगम द्वारा आयुक्त अभिलाष मिश्रा के निर्देश के क्रम में आज सुबह महाकाल मार्ग स्थित नेहा होटल के पास नूर जहां पति गुलाम मोहम्मद महाकाल मार्ग उज्जैन भवन क्रमांक 97/7/ ए पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। जिसकी बिना अनुमति अवैध निर्माण के संबंध में शिकायत की गई थी। यह मकान जी प्लस 3 का निर्माण किया गया था, जिस पर नगर निगम के द्वारा पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन नोटिस मिलने के बाद मकान मालिक इस पूरे मामले को लेकर न्यायालय में चले गए थे। भवन मालिक को जब न्यायालय से स्टे नहीं मिला तो नगर निगम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आज पोकलेन और जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को तोड़ दिया।