{"_id":"695b6a22b3dec7118308f3a3","slug":"sambhal-masjid-madar-in-sambhal-was-bulldozed-mosques-were-dug-out-of-vacant-land-2026-01-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sambhal: संभल में मस्जिद-मदर से पर चला बुलडोजर, खाली जमीन जरूरतमंदों को पट्टे पर दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sambhal: संभल में मस्जिद-मदर से पर चला बुलडोजर, खाली जमीन जरूरतमंदों को पट्टे पर दी
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Mon, 05 Jan 2026 01:07 PM IST
Link Copied
संभल के गांव सलेमपुर सलार उर्फ हाजीपुर में सरकारी जमीन पर बने मस्जिद और मदरसे को रविवार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त करा दिया। कब्जा मुक्त कराई गई जमीन को तुरंत 20 जरूरतमंद लोगों को पट्टे पर आवंटित कर दिया गया।
प्रशासनिक आदेश के बाद पिछले दो दिनों से कब्जाधारी स्वयं मस्जिद और मदरसे को तोड़ रहे थे, लेकिन रफ्तार धीमी होने के चलते रविवार को तहसील प्रशासन ने कार्रवाई अपने हाथ में ले ली। तहसीलदार न्यायालय में ग्राम सभा बनाम हाजी शमीम मुतवल्ली के नाम से दर्ज मामले की सुनवाई के बाद 2 सितंबर 2025 को जमीन को सरकारी घोषित करते हुए कब्जा हटाने के आदेश जारी किए गए थे। इसी क्रम में तहसीलदार सदर धीरेंद्र कुमार सिंह ने 1 जनवरी को टीम भेजकर 439 वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए थे।
दूसरे पक्ष के आग्रह पर प्रशासन ने मस्जिद और मदरसे को स्वयं हटाने का अवसर दिया था, लेकिन निर्धारित समय में पूरी जमीन खाली न होने पर रविवार को तहसीलदार और सीओ मौके पर पहुंचे और निर्माण ध्वस्त कराया गया। इसके बाद खाली हुई जमीन को जरूरतमंदों के बीच पट्टे पर बांट दिया गया।
तहसीलदार के अनुसार, कुल 1700 वर्गमीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है, जिसमें से 20 पात्र लाभार्थियों को 80-80 वर्गमीटर के पट्टे दिए गए हैं, ताकि वे वहां अपने आवास बना सकें। आवंटियों की सूची भी सार्वजनिक कर दी गई है। प्रशासन का अनुमान है कि खाली कराई गई जमीन की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।
कार्रवाई के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए छह थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात रही। एसपी और एएसपी स्वयं पूरे अभियान पर नजर बनाए हुए थे।
इसी दौरान, मस्जिद और मदरसे को ध्वस्त कर वापस लौट रही प्रशासनिक टीम की नजर रास्ते में एक मकान पर पड़ी, जहां बिना बिजली मीटर के बिजली उपयोग किए जाने का मामला सामने आया। संविदा लाइनमैन ने आरोप लगाया कि मीटर उखाड़कर फेंक दिया गया था। इस पर मकान मालिक अनीस और उसके बेटे नईम के खिलाफ शांतिभंग में चालान कर दोनों को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।