‘नीला ड्रम’ नाम सुनते ही लोगों के जेहन में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड और राजस्थान के हंसराज हत्याकांड जैसी घटनाएं ताजा हो जाती हैं। लेकिन इस बार मामला किसी अपराध का नहीं, बल्कि सीकर जिले के श्रीमाधोपुर कस्बे का है, जहां रोडवेज बस स्टैंड पर एक सांड के सिर में नीला ड्रम फंस जाने से हड़कंप मच गया। करीब 10 मिनट तक सांड इधर-उधर भागता रहा और लोग भयभीत होकर वाहनों को रोककर साइड में खड़े हो गए।
खाने की तलाश में ड्रम में फंसा सिर
स्थानीय निवासी मनोज मिश्रा और चेतन ने बताया कि सांड कचरे के ड्रम में खाने का सामान ढूंढ रहा था। जैसे ही उसने मुंह डाला, नीला ड्रम उसके सिर में फंस गया। ड्रम फंसने से सांड कुछ देख नहीं पा रहा था और बार-बार ड्रम को निकालने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगा।
यह भी पढ़ें- Sikar News: परीक्षा देने गई छात्रा से हैवानियत, कॉलेज में मौजूद दो कर्मचारियों ने किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
लोगों ने मुश्किल से निकाला ड्रम
करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने सांड के सिर से ड्रम बाहर निकाला। तब जाकर राहत की सांस ली गई। घटना के दौरान बस स्टैंड पर मौजूद लोग डर के कारण सुरक्षित दूरी पर खड़े रहे।
आवारा पशुओं से बढ़ रही दिक्कत
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब आवारा पशुओं के कारण लोग परेशानी में आए हों। इससे पहले भी कई बार आवारा पशुओं के हमलों से लोग चोटिल हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन कोई ठोस समाधान नहीं निकाल पा रहा। लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या पर गंभीरता से ध्यान दिया जाए।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में तीसरे स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, छात्रों की सुरक्षा को लेकर हड़कंप; ATS भी पहुंची