Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Agra: Yamuna wreaking havoc... Wall of Mahalaxmi temple collapsed, horrifying scene seen
{"_id":"68bfcfdb98e32f156b07c2fb","slug":"agra-yamuna-wreaking-havoc-wall-of-mahalaxmi-temple-collapsed-horrifying-scene-seen-2025-09-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"आगरा : यमुना मचा रही तबाही.. ढह गई महालक्ष्मी मंदिर की दीवार, दिखा खौफनाक मंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आगरा : यमुना मचा रही तबाही.. ढह गई महालक्ष्मी मंदिर की दीवार, दिखा खौफनाक मंजर
Video Desk Amar Ujala Published by: अंजलि देवी Updated Tue, 09 Sep 2025 12:27 PM IST
आगरा के बल्केश्वर स्थित महालक्ष्मी मंदिर की दीवार के यमुना के किनारे पर है। बाढ़ की वजह से दीवार के पास पानी की गहराई 15 फीट तक है। मंदिर के गर्भगृह में जाने के लिए सीढ़ियां बनी हुई हैं। मंदिर की तरफ जाने वाले रास्ते पर बनी दीवार पर लोग खड़े हुए थे। कुछ लोग मोबाइल से वीडियो और फोटो बना रहे थे तो कुछ आरती में जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी तेज आवाज आई और चीखपुकार मच गई। कुछ लोग घायल हालत में बाहर की तरफ आए। मैं घबरा गई। यह कहना था मंदिर में परिसर में ही कमरे में रहने वाली गुड्डी देवी का। हादसे के बाद पुलिस को उन्होंने घटना की जानकारी दी।
गुड्डी देवी ने बताया कि वह काफी साल से परिवार सहित मंदिर परिसर में रह रही हैं। उनका बेटा रवि सेवा कार्य करता है। शाम को आरती के समय वह अपने कमरे के बाहर बैठी हुई थीं। तभी तेज आवाज सुनकर घबरा गईं। उन्हें लगा कि मंदिर के निचले हिस्से में बना कमरा ढह गया है। लोग भागते हुए बाहर की तरफ जा रहे थे। यह देखकर वो दूर जाकर खड़ी हो गईं। बाद में स्थानीय लोग पहुंचे। तक नजदीक जाकर देखा तो मंदिर जाने वाले रास्ते की तकरीबन 20 फीट ऊंची दीवार ढह गई थी। सूचना पर डीएम अरविंद एम बंगारी समेत अन्य अधिकारी पहुंच गए। एनडीआरएफ की टीम ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन मलबे या नदी में कोई नहीं मिला।
स्थानीय निवासी ऋषि अग्रवाल ने बताया कि जानकारी मिलने पर तुरंत माैके पर आ गए थे। ऐसा लग रहा था कि कई लोग मलबे में दबे हैं। वहीं पानी में बहने की भी आशंका थी। कुछ ही देर में पुलिस पहुंची। इसके बाद रस्सी लगा दी गई। मंदिर का गेट भी बंद कर दिया गया। अंदर किसी को भी आने नहीं दिया जा रहा था। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम ने तीन घंटे तक तक तलाश की, लेकिन कोई नहीं मिला है। आम दिनों में मंदिर की दीवार के सहारे लोग बैठकर सेल्फी लेते हैं। यमुना में पानी अधिक होने की वजह से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे थे। पानी की वजह से दीवार कमजोर होने की वजह से हादसा हो गया। अगर पहले से सुरक्षा के इंतजाम होते तो हादसा नहीं होता।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।