बीती रात सीकर में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां सड़क पर चलते वक्त एक बीएमडब्ल्यू गाड़ी में अचानक आग लगना शुरू हो गई। आग लगते देख गाड़ी में सवार लोगों ने तत्परता दिखाई और गाड़ी को साइड में रोककर कार में बैठे तीन बच्चों को नीचे उतारा और तीन वयस्क भी नीचे उतर गए।
इसके बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी से सामान उतारा और दमकल और स्थानीय दादिया पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, जिन्होंने करीब 10 से 20 मिनट में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया हालांकि इस घटना में गाड़ी पूरी तरह से जल चुकी है।
ये भी पढ़ें: Udaipur Crime: सड़क हादसे के बाद भड़की भीड़ ने पुलिस पर बरसाए पत्थर, कई पुलिसकर्मी घायल; 29 लोग गिरफ्तार
घटना के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर के रहने वाले एडवोकेट अभिषेक शर्मा ने बताया कि वे और उनके परिवार के 6 सदस्य हरियाणा के डबवाली गए हुए थे और रात में वापस जयपुर लौट रहे थे। इसी दौरान सीकर और नवलगढ़ बॉर्डर पर गोवर्धन होटल के पास यह घटना हो गई। एडवोकेट अभिषेक का कहना है कि गाड़ी के नीचे कोई पत्थर आया और अचानक से आग लगना शुरू हो गई, जिसके बाद गाड़ी साइड में लगाकर बच्चों समेत सभी लोग नीचे उतरे और स्थानीय लोगों से मदद मांगी।
इधर पुलिस का प्राथमिक तौर पर मानना है कि आग लगने का कारण गाड़ी में शॉर्ट सर्किट या कोई इलेक्ट्रिक फॉल्ट होना होगा। हालांकि इस संबंध में अभी जांच की जाएगी। देर रात हादसा होने के बाद गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया है। आज गाड़ी को क्रेन की मदद से वहां से हटवाया जाएगा।