सीकर: साल 2018 में राजू ठेहट गैंग के बदमाशों द्वारा मनोज ओला पर फायरिंग के मामले में आज आनंदपाल गैंग के गैंगस्टर और बलवीर बानूड़ा के बेटे सुभाष बानूड़ा को सीकर कोर्ट में पेश किया गया। अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल से उसे कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच सीकर लाया गया। कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 20 जनवरी को निर्धारित की है।
घटना अगस्त 2018 की है
जानकारी के अनुसार, अगस्त 2018 में मनोज ओला सीकर के झुंझुनूं बाईपास पर एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर बैठा था। तभी गाड़ी में आए चार से पांच बदमाश दुकान के अंदर आए और मनोज से उसका नाम पूछा। इसके बाद बदमाशों ने उस पर 5-6 गोलियां चलाई। हालांकि इस घटना में मनोज सुरक्षित रहा।
कोर्ट ने सुभाष को फरार किया था घोषित
घटना के बाद बदमाश फरार हो गए। मामले में सुभाष और उसके अन्य पांच साथियों की गिरफ्तारी हो गई थी। लेकिन कोर्ट से जमानत मिलने के बाद सुभाष और उसका एक साथी सीकर कोर्ट में पेश नहीं हुए, इसलिए उन्हें कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया।
सुभाष ने सरेंडर किया
नवंबर 2025 में सुभाष ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इसके बाद सदर थाना पुलिस, सीकर ने उसे आर्म्स एक्ट से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया। इसके बाद सुभाष को आनंदपाल को पुलिस कस्टडी से फरार करवाने के मामले में गिरफ्तार कर अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया।
ये भी पढ़ें: Kotputli-Behror News: तिजारा में बैंक से निकली नकदी लूट का खुलासा, तीन आरोपी पकड़े, 70 हजार रुपये बरामद
सुभाष बानूड़ा का अपराध इतिहास
सुभाष बानूड़ा गैंगस्टर बलवीर बानूड़ा का बेटा है। उसके पिता बलवीर की बीकानेर जेल में ठेहट गैंगवार के दौरान मौत हो गई थी। पिता की मौत का बदला लेने के लिए सुभाष ने बाद में आनंदपाल गैंग जॉइन कर लिया।