Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar News: National Badminton Player Attacked with Sword Over Parking Dispute, Father and Grandfather Injured
{"_id":"67c68a79b0ea17be220bf4d9","slug":"sword-attack-sikar-news-c-1-1-noi1348-2689384-2025-03-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: पार्किंग विवाद में नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी पर तलवार से हमला, बचाव के लिए आए पिता और दादा भी घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: पार्किंग विवाद में नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी पर तलवार से हमला, बचाव के लिए आए पिता और दादा भी घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Tue, 04 Mar 2025 11:23 AM IST
जिले के कोतवाली थाना इलाके में मंगलवार सुबह पार्किंग को लेकर हुए विवाद में नेशनल बैडमिंटन प्लेयर पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में खिलाड़ी के पिता और दादा भी घायल हो गए। घायल खिलाड़ी नमन शर्मा (17) को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है, जबकि उसके पिता कमल शर्मा और दादा जगदीश शर्मा को भी चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब 5 बजे की है। बैडमिंटन एकेडमी में रोज की तरह कुछ खिलाड़ी खेलने आए थे। जब उन्होंने घर के सामने अपनी बाइक खड़ी की तो पड़ोसी नवीन पुत्र वल्लभचंद और उसके परिवार ने नमन शर्मा और उसके पिता कमल शर्मा पर हमला कर दिया। आरोपियों ने तलवार से नमन पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने बताया कि पड़ोसी नवीन और उसके परिजन पिछले 10-15 दिनों से झगड़ा कर रहे थे। नवीन आदतन नशेड़ी बताया जा रहा है, जिस पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं। नमन के दादा जगदीश शर्मा ने बताया कि हमले के बाद उनके पोते नमन के शरीर से भारी मात्रा में खून बह गया। एकेडमी से लेकर घर के गेट तक सड़क पर खून ही खून फैल गया था। साथ ही उनके बेटे कमल शर्मा का हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हमले के बाद आरोपी नवीन और उसका पिता वल्लभचंद फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि नमन शर्मा एक नेशनल बैडमिंटन खिलाड़ी है और अपने पिता के साथ मिलकर सिटी बैडमिंटन एकेडमी चलाता है। एकेडमी के सामने ही हमलावरों का घर है, जहां पार्किंग को लेकर विवाद हुआ था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।