नए साल के मौके पर सीकर के खाटूश्यामजी में भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। यहां पर सुबह से ही दर्शनों की सभी 14 लाइन भक्तों से भरी हुई है। तेज ठंड के बावजूद भी लाखों की संख्या में भक्त यहां दर्शन करने के लिए पहुंचे हैं। कल भी यहां पर इसी तरह की भीड़ रहने का अनुमान है।
बता दें कि खाटू में हर साल पहले दिन लाखों की संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में इस बार 27 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक VIP दर्शनों पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी। 31 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक रींगस से खाटू जाने वाले मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद है।
यहां लाखों की संख्या में भीड़ आने की वजह से भक्तों को लंबे रास्ते से मंदिर की तरफ लाया जा रहा है। ऐसे में उन्हें तोरण द्वार के पास से करीब 10 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन हो रहे हैं। करीब 2 घंटे में आज भक्तों को बाबा के दर्शन हो रहे हैं। आज भक्तों की भीड़ को देखते हुए मंदिर पूरी रात खुला रहेगा।
यह भी पढ़ें- Sikar News: नववर्ष 2026 के पहले दिन ही खाकी शर्मसार, 20 हजार की घूस लेते पकड़ा गया हेड कांस्टेबल
भक्तों की भीड़ बढ़ने के चलते सीकर एसपी प्रवीण नायक आज खुद फील्ड में एक्टिव है। जो लगातार खाटू में अलग-अलग एरिया का दौरा कर रहे हैं। बता दें कि खाटू में भीड़ को देखते हुए करीब 3 हजार सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं।