सीकर में पिछले एक सप्ताह से तेज ठंड पड़ रही है। अब मौसम में बदलाव होने वाला है। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर और नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को शेखावाटी इलाके में बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। दरअसल प्रदेश के मौसम में एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसकी वजह से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। शेखावाटी के तीनों जिले सीकर, चूरू और झुंझुनू में दो दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज शेखावाटी के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यहां न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सुबह के समय शेखावाटी के ग्रामीण इलाकों में हल्का कोहरा छाया रहा। हालांकि धूप निकलने के बाद कोहरा कम हो गया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली। दोपहर के तापमान में भी आज बढ़ोतरी होने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार प्रदेश में एक मजबूत वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होने जा रहा है। इसकी वजह से शेखावाटी क्षेत्र में मावठ की बारिश होगी। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को बादल छाए रहेंगे और बारिश होने की संभावना है। 2 जनवरी से मौसम एक बार फिर शुष्क होना शुरू हो जाएगा।
पढे़ं: डूंगरपुर में दो सांसद चलती बैठक में भिड़े, तू-तड़ाक की आ गई नौबत; माहौल गर्माया
बारिश के साथ ही शेखावाटी सहित प्रदेश के कई इलाकों में करीब एक सप्ताह तक घना कोहरा छाया रह सकता है। बारिश के दौरान तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। लेकिन बारिश का दौर खत्म होते ही जब उत्तर दिशा से ठंडी हवाएं चलेंगी, तब शेखावाटी में तापमान फिर गिर जाएगा और ठंड का असर दोबारा तेज हो जाएगा।