नए साल की शुरुआत के साथ ही प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण शेखावाटी अंचल के मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। बुधवार सुबह सीकर, चूरू और झुंझुनू जिलों के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छा गया, जिससे विजिबिलिटी घटकर करीब 50 मीटर तक रह गई। कई क्षेत्रों में आसमान में घने बादल भी छाए रहे।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभाव से शेखावाटी क्षेत्र में कड़ाके की ठंड से फिलहाल कुछ राहत जरूर मिली है। न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है। फतेहपुर में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत अस्थायी है और जैसे ही वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होगा, एक बार फिर तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: नए साल पर रणथंभौर में उमड़े लोग, खराब मौसम भी नहीं रोक सका पर्यटकों-श्रद्धालुओं का उत्साह
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर खत्म होते ही मौसम शुष्क (ड्राई) होना शुरू हो जाएगा। इसके बावजूद आगामी 2 से 3 दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में कोहरा छाए रहने की संभावना है। इस दौरान तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। कोहरे के कारण कई इलाकों में सुबह के समय विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रहने की आशंका है।
मौसम विभाग ने बताया कि 4 जनवरी के बाद शेखावाटी क्षेत्र में एक बार फिर कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू होगा। इस दौरान कोल्ड वेव चलने की संभावना है, जिससे न्यूनतम तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। यदि उत्तरी हवाओं का दबाव लगातार बना रहा तो न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु के करीब पहुंचने की भी संभावना जताई गई है।