सीकर शहर में स्कूटी चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शातिर चोर ने बड़ी ही चालाकी से दुकान के बाहर खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ कर दिया। चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम देने से पहले काफी देर तक उसी स्कूटी पर बैठकर माहौल का जायजा लिया और जैसे ही उसे मौका मिला, वह स्कूटी लेकर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।
यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 30 का है। पीड़ित मनोज कुमार पारीक ने बताया कि वह सीकर शहर में बहड़ सर्किल के पास एक दुकान पर खरीदारी करने के लिए गए थे और अपनी स्कूटी दुकान के बाहर खड़ी कर दी थी। करीब 10 मिनट बाद जब वह वापस लौटे तो स्कूटी वहां से गायब मिली।
यह भी पढ़ें- Sawai Madhopur News: नए साल पर रणथंभौर में उमड़े लोग, खराब मौसम भी नहीं रोक सका पर्यटकों-श्रद्धालुओं का उत्साह
स्कूटी नहीं मिलने पर मनोज कुमार पारीक ने अपने स्तर पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में साफ दिखाई दिया कि एक युवक काफी देर तक स्कूटी पर ही बैठा रहा और फिर कुछ मिनट बाद इधर-उधर देखकर बड़ी आसानी से स्कूटी चोरी कर फरार हो गया। फुटेज में युवक को देखकर ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था कि वह चोरी करने के इरादे से आया हो।
स्थानीय लोगों ने भी बताया कि उन्होंने उस युवक को स्कूटी पर बैठे हुए देखा था, लेकिन उन्हें भी उस पर कोई शक नहीं हुआ। युवक स्कूटी पर बैठकर आराम करता हुआ प्रतीत हो रहा था। जब उस पर किसी का ध्यान नहीं रहा तो उसने मौके का फायदा उठाते हुए स्कूटी चोरी कर ली और फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।