Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar News: Accident occurred due to soil collapse during excavation of tank, 3 people of the same family died
{"_id":"66e1868af05defbd3e096bdb","slug":"three-killed-in-mudslide-sikar-news-c-1-1-noi1348-2093288-2024-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: मकान में टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से हुआ हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: मकान में टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से हुआ हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Wed, 11 Sep 2024 06:50 PM IST
सीकर जिले के दांतारामगढ़ के राजनपुरा गांव में टैंक की खुदाई के दौरान मिट्टी ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। करीब 20 फीट गहरे गड्ढे में दबे शवों को जेसीबी की मदद से बाहर निकालकर दांतारामगढ़ सीएचसी में रखवाया गया है। डिप्टी एसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि मृतक रिश्ते में चाचा-भतीजे हैं।
हादसे में राजनपुरा गांव के रहने वाले किशनसिंह (40) भतीजे राहुल (16) और विक्की उर्फ विकास (15) की मिट्टी में दबने से मौत हो गई है। दरअसल गांव में ईश्वर बुरडक के खेत में बने मकान में हौद बनाने के लिए खुदाई का काम चल रहा था, जो कि किशन सिंह और उसका बड़ा भाई रामसिंह कर रहे थे। इसी दौरान मिट्टी का कटाव होने से किशन अंदर दब गया, जिससे रामसिंह के बेटे राहुल और विक्की दोनों मदद के लिए दौड़े और मिट्टी को हटाने में पिता की मदद करने लगे। इसी दौरान दोनों भाइयों की तरफ से मिट्टी का कटाव हो गया और दोनों गड्ढे में फंस गए।
तीनों के मिट्टी में दबने की सूचना के बाद मौके पर ग्रामीण पहुंचे। इसके बाद करीब 45 मिनट तक जेसीबी की सहायता से तीनों को बाहर निकलने का प्रयास किया गया और कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार किशन सिंह और उसका भाई रामसिंह दोनों ही इलाके में हौद बनाने काम करते हैं। किशन सिंह के एक बेटा है, जबकि रामसिंह के दो बेटे थे और दोनों की ही इस हादसे में मौत हो गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।