खाटूश्यामजी दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। दुकानदारों द्वारा श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि रींगस में एक और शर्मनाक घटना सामने आई, जहां वाहन चालक ने चित्तौड़गढ़ से आई महिला श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ से आई महिलाएं खाटूश्यामजी के दर्शन कर रींगस लौट रही थीं। इसी दौरान वाहन में एक छोटे बच्चे के किराए को लेकर वाहन चालक से उनका विवाद हो गया। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि वाहन चालक आपा खो बैठा और एक महिला श्रद्धालु को 5 से 7 थप्पड़ मार दिए। हमले में महिला के चेहरे पर गंभीर सूजन आ गई और वह घायल हो गई।
मारपीट की घटना से अन्य महिला श्रद्धालु भी आक्रोशित हो गईं और उन्होंने वाहन चालक की जमकर धुनाई कर दी। देखते ही देखते मामला गर्मा गया और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। महिलाएं रोती-बिलखती रहीं और इंसाफ की मांग करती रहीं।
ये भी पढ़ें: Pali News: नौ इंच बारिश से बाढ़ जैसे हालात, कलेक्टर और एसपी ने ट्रैक्टर पर लिया जायजा, विशेष इंतजाम किए
घटना की जानकारी मिलते ही महिलाओं ने तुरंत 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रींगस थाने से सब इंस्पेक्टर सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और महिलाओं को समझाइश देकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। हालांकि तब तक आरोपी वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो चुका था।
घटना के बाद महिलाएं काफी देर तक मौके पर डटी रहीं और हंगामा करती रहीं। उन्होंने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के साथ लगातार हो रही इस तरह की घटनाएं खाटूश्यामजी की छवि को धूमिल कर रही हैं। एक महिला ने रोते हुए कहा कि आज हमारे साथ हुआ है, कल किसी और के साथ हो सकता है, हमें न्याय चाहिए।
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि रींगस और खाटूश्यामजी मार्ग पर आने-जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ आए दिन बहस और विवाद की घटनाएं होती रहती हैं लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और वाहन चालक की तलाश जारी है। श्रद्धालुओं ने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।