Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sikar News: A young man committed suicide by consuming poison on Dhulandi in Sikar
{"_id":"67d545f065d7cce19f0f6e7b","slug":"young-man-commits-suicide-sikar-news-c-1-1-noi1348-2726261-2025-03-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sikar News: कर्मचारी के नाम से मालिक लेता रहा लोन, परेशान होकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sikar News: कर्मचारी के नाम से मालिक लेता रहा लोन, परेशान होकर दे दी जान, सुसाइड नोट में लगाए आरोप
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Sat, 15 Mar 2025 05:17 PM IST
Link Copied
सीकर जिले में धुलंडी के दिन एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रामरतन सैनी (40) पुत्र गिरधारीलाल सैनी के रूप में हुई है, जो शहर के वार्ड 29, अनाड़ी कोठी का रहने वाला था। रामरतन के कमरे से चार पेज का सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपने कारखाना मालिक पंकज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। नोट के मुताबिक, मालिक ने रामरतन के दस्तावेजों पर लोन लिया था, लेकिन उसे नहीं चुकाया। इसके कारण लोन एजेंट रामरतन को लगातार परेशान कर रहे थे, जिससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था। घटना की जानकारी तब हुई जब मृतक का छोटा भाई धर्मेंद्र उसके घर आया। उसने कमरे में जाकर देखा तो रामरतन बेहोश पड़ा था। तुरंत उसे एसके हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना से पहले रामरतन ने अपनी पत्नी और बेटी को उनके पीहर छोड़ दिया था। उसका बेटा अपने दादा-दादी के पास था। यह भी सामने आया है कि उसने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदार को भेजा, जिसमें उसने मालिक द्वारा लिए गए लोन और ब्याज की रकम का जिक्र किया।
इलाके में विरोध, लोन माफ करने और हत्या का मामला दर्ज करने की मांग
घटना के बाद मॉर्च्यूरी के बाहर परिजन और स्थानीय लोग माफ करने और कारखाना मालिक पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मृतक रामरतन, पंकज शर्मा के एल्युमिनियम और कांच के कारखाने में काम करता था, जहां मालिक ने उसके नाम पर लोन लिया था। सुसाइड नोट में रामरतन ने सरकार से भी शिकायत की है। उसने लिखा कि बड़ी कंपनियों को हजारों सुविधाएं दी जाती हैं, लेकिन अगर कोई आम आदमी लोन नहीं चुका पाता तो उसे सजा दी जाती है। उसने यह भी खुलासा किया कि सहारा इंडिया में उसके 10 से 15 लाख रुपये फंसे हुए हैं, जो अब तक नहीं मिले।
पत्नी से मांगी माफी
रामरतन ने अपने सुसाइड नोट में अपनी पत्नी संतोष से माफी मांगी। अपने भाई धर्मेंद्र से बच्चों का ध्यान रखने की बात कही। उसने अपनी पत्नी से माफी मांगते हुए लिखा, 'मैं तुम्हारा वचन नहीं निभा सका।' फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के बाद परिजनों व मोहल्ले के लोगों ने कल्याण अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरना देकर कारखाना मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और बाकी का लोन माफ किए जाने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।