सिरोही जिले में पिंडवाड़ा पुलिस और डीएसटी टीम द्वारा दो बड़ी कार्रवाई करते हुए स्विफ्ट कार से 38.300 और हुंडई आई-20, कार से 42.09 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर चार आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी और डीएसटी पन्नालाल की अगुवाई में पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से मोरस चौकी के समीप एवं मालेरा में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान उदयपुर-पिंडवाड़ा फोरलेन पर मोरस चौकी के समीप नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान वहां से गुजर रही मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर ले जाया जा रहा 38.300 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर नरसाली नाडी, पुलिस थाना बायतु, जिला बालोतरा निवासी पदमाराम पुत्र समराथाराम जाट एवं खेमाबाबा कोलोनी, बायतु भोपजी, पुलिस थाना बायतु, जिला बालोतरा निवासी हरिश पुत्र विरदाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।
जबकि मालेरा तिराहा पर नेशनल हाइवे-27 पर गश्त के दौरान हुंडई आई-20 कार से 42.09 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया गया है। इस मामले में नरसाली नाड़ी, पुलिस थाना बायतु, जिला बालोतरा निवासी मोहनलाल पुत्र गुणेशराम जाट गोदारा एवं नई खडाली, पुलिस थाना आरजीटी, जिला बाड़मेर निवासी मोहनलाल पुत्र मोटाराम जाट (जाणी) को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई में पिंडवाड़ा पुलिस थानाधिकारी हमीर सिंह, उपनिरीक्षक पन्नालाल, डीएसटी टीम के अमराराम, पुलिस थाना पिंडवाड़ा के कांस्टेबल जीवाराम, विनोद कुमार, अरजी, जितेन्द्र सिंह, अभय सिंह,
लोकेश कुमार, गजेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, मांगीलाल और अरुण कुमार सम्मलित रहे।
पिंडवाड़ा-उदयपुर फोरलेन पर इन दो कारवाई के साथ बीते एक हफ्ते में पुलिस द्वारा डोडा पोस्त तस्करी के आधा दर्जन से अधिक मामले पकड़ने में सफलता हासिल की गई है। हालांकि, इन कार्रवाईयों से यह भी साबित हो रहा है कि डोडा पोस्त तस्करी करने वाले तस्करों के लिए यह रूट सिल्क रूट बना हुआ है।