Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
3 accused arrested for stealing ladies purse from Rajdhani Express
{"_id":"678a95291335c838030249a8","slug":"3-accused-arrested-for-stealing-ladies-purse-from-rajdhani-express-6-months-ago-the-crime-was-committed-at-falna-station-to-get-intoxicated-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2532796-2025-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi: राजधानी एक्सप्रेस से पर्स चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, फालना स्टेशन पर दिया था वारदात को अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi: राजधानी एक्सप्रेस से पर्स चोरी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, फालना स्टेशन पर दिया था वारदात को अंजाम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 18 Jan 2025 08:28 AM IST
आबूरोड रेलवे पुलिस द्वारा 6 माह पूर्व फालना स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस से लेडिज पर्स चोरी करने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार को रेलवे कोर्ट जोधपुर में पेश कर अग्रिम जांच एवं कार्रवाई के लिए रिमांड मांगा जाएगा।
आबूरोड रेलवे पुलिस थानाधिकारी मनोज कुमार चौहान की अगुवाई में टीम द्वारा ईश्वर वैष्णव पुत्र जेठूदास, फारूख पुत्र कमरूद्वीन सिलावट एवं मोहम्मद अकील पुत्र लाल मोहम्मद को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास जारी है। उन्हें शनिवार को रेलवे कोर्ट जोधपुर में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा। इस मामले की जांच आबूरोड रेलवे पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल मंशाराम को सौंपी गई हैं। आरोपी ईश्वर वैष्णव के खिलाफ पूर्व में चोरी एवं शांतिभंग के 2-2 मामले दर्ज है, जबकि, आरोपी फारूख 1 बार व जीआरपी थाना जोधपुर पर भी 1 बार शांतिभग के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है।
आरोपियों ने पर्स में रखे 12 हजार की नकदी, मोबाइल एवं सोने के कंगन चुराए थे
पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा गत साल 4 जून 2024 को फालना स्टेशन पर खड़ी राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के ए-4 से लेडिज पर्स में रखे मोबाइल, 12 हजार रुपए की नकदी व सोने के कंगन चुराए थे। आरोपियों ने नशे की आदत को अंजाम देने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। इस मामले में गांधीधाम, गुजरात निवासी परिवादी अमितभाई द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी कि उसकी पत्नि रीयाबेन 3 जून 2024 को नई दिल्ली से पालनपुर के लिए ए-4 कोच में सीट संख्या 6 पर यात्रा कर रही थी। यात्रा के दौरान उसकी पत्नि ने अपना लेडिज पर्स मय एक मोबाइल व नकदी 12 हजार रूपये तथा सोने के कंगन नींद का फायदा उठाकर ले गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।