Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: Traders angry over closure of monthly market in Abu Road
{"_id":"6735f5ec44d8eb27730fe8a5","slug":"angry-traders-protested-in-the-municipality-due-to-closure-of-monthly-haat-market-in-abu-road-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2315523-2024-11-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: आबूरोड में मासिक हाट बाजार बंद होने से व्यापारी नाराज, नगर पालिका परिसर में किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: आबूरोड में मासिक हाट बाजार बंद होने से व्यापारी नाराज, नगर पालिका परिसर में किया प्रदर्शन
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Thu, 14 Nov 2024 08:48 PM IST
आबूरोड में मासिक हाट बाजार बंद करने से नाराज व्यापारियों ने गुरुवार को नगर पालिका कार्यालय परिसर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रशासन के निर्णय के खिलाफ खुलकर रोष जताया गया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शहर के गांधीनगर क्षेत्र में लगने वाले इस मासिक हाट बाजार में शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों से भी काफी संख्या में व्यापारी यहां आते हैं। काफी किफायती भावों पर सामान मिलने से यह मासिक हाट बाजार आमजन के भी आकर्षण का केंद्र रहता है। नगर पालिका एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सवेरे यहां पहुंचकर व्यापारियों को बैठने नहीं दिया। इसके साथ ही नहीं मानने वाले व्यापारियों का सामान जब्त करने की चेतावनी दी गई। इससे उनके सामने खासी परेशानियां खड़ी हो गई हैं।
बोर्ड बैठक से बाहर ही रोकने पर जताई नाराजगी
जिस समय ये व्यापारी नगरपालिका कार्यालय पहुंचे तो उस दौरान वहां बोर्ड की बैठक चल रही थी। इस वजह से सभी को बाहर ही रोक दिया गया। उधर, मासिक हाट बाजार के व्यापारियों के यहां पहुंचने की जानकारी मिलने पर शहर पुलिस थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें वहां से हटवाया। जैसे ही बोर्ड बैठक सम्पन्न होने के बाद पार्षद एवं नगरपालिका चेयरमैन मगनदान चारण बाहर आए तो व्यापारियों ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान मासिक हाट बाजार को बंद करवाने पर नाराजगी जताई।
वार्ड में विकास कार्य करवाने की मांग
पार्षद अभिषेक मेरू ने नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन देकर वार्ड 40 में कॉलोनी में रोड के दोनों साईड में इंटरलॉकिंग टाईल्स लगवाने के लिए टेंडर प्रक्रिया चालू करवाने, वार्ड की कॉलोनी में जो भी कॉमन प्लॉट छोडे गए है उनकी बाउंड्रीवाल का निर्माण करवाने, कॉमन प्लॉट के विकास करवाना एवं गार्डन विकसित करवाने की मांग की गई। इसके साथ ही वार्ड से होकर गुजर रहे संपर्क रोड के दोनों ओर लगाए टीन शेड से लोगो को हो रही असुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।