Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News: BJP workers celebrated victory festival on BJP's bumper victory in the state, distributed sweets
{"_id":"6741e466bb48c8572c0b203a","slug":"in-maharashtra-assembly-and-state-by-elections-bjp-workers-celebrated-the-partys-bumper-victory-by-bursting-crackers-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2346850-2024-11-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News : प्रदेश में भाजपा की बम्पर जीत पर भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव, मिठाइयां बांटीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News : प्रदेश में भाजपा की बम्पर जीत पर भाजपाइयों ने मनाया विजय उत्सव, मिठाइयां बांटीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Sat, 23 Nov 2024 10:21 PM IST
महाराष्ट्र विधानसभा एवं प्रदेश उपचुनाव में भाजपा को मिली बंपर जीत के बाद आबूरोड भाजपा नगर मंडल एवं गिरवर मंडल के कार्यकताओं ने विजय उत्सव दिवस के रूप में जश्न मनाया और पटाखे फोड़कर मिठाइयां बांटीं।
इस दौरान भाजपा आबूरोड नगर मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई का कहना था कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों ने यह साफ कर दिया है कि प्रदेश में फिर एक बार महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी कहीं नहीं टिकी और 288 में सिर्फ 55 सीटें ही जुटा पाईं। महायुति को 223 सीटें मिली हैं।
महाराष्ट्र में एनडीए की सरकार बनने का श्रेय देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। उनके सुशासन और विकास कार्यों को वहां की जनता ने देखा और पसंद किया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार तथा महायुति के नेताओं ने साथ में मिलकर इस ऐतिहासिक जीत के सूत्रधार रहे। नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण ने कहा राजस्थान की 7 में से 5 सीटें जीतकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौर के विश्वास और विकास पर जनता ने मोहर लगाई है। जनता ने बता दिया है कि वो भाजपा के साथ है।
चारण ने कहा कि ये जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत और कठिन परिश्रम से ही संभव हो पाई है। कांग्रेस के परिवारवाद एवं तुष्टिकरण की राजनीति को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव व राजस्थान उपचुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर भाजपा आबूरोड ग्रामीण के गिरवर मंडल कार्यकर्ताओं का तलेटी चौराहे पर उत्साह देखते ही बन रहा था। मंडल अध्यक्ष गणेश बंजारा ने इस जीत को केंद्र व राज्य सरकार के विकास कार्यों की जीत बताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।