सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड में प्रस्तावित कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना के विरोध में चल रहे जनआंदोलन को लगातार सामाजिक समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में माली समाज रोई भीतरोट परगना ने भी आंदोलन के समर्थन में खुलकर सामने आने का एलान किया है। मंगलवार को ग्राम भारजा में आयोजित आमसभा में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समाज 28 जनवरी को प्रस्तावित महाआंदोलन में पूरी मजबूती से भाग लेगा।
भारजा में हुई परगना स्तरीय बैठक
मंगलवार को पिंडवाड़ा उपखंड के भारजा गांव में माली समाज रोई भीतरोट परगना की महत्वपूर्ण आमसभा बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र में प्रस्तावित खनन परियोजना से उत्पन्न परिस्थितियों पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया और आगे की रणनीति को लेकर समाजबंधुओं से सुझाव लिए गए। चर्चा के बाद सर्वसम्मति से खनन परियोजना के विरोध में चल रहे संघर्ष को खुला समर्थन देने का निर्णय लिया गया। बैठक में पंच-पटेल, वरिष्ठजन, युवा प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
तीन माह से जारी है ग्रामीणों का विरोध
बैठक में वक्ताओं ने बताया कि सिरोही जिले के पिंडवाड़ा उपखंड में वाटेरा, भीमाना, भारजा और रोहिड़ा ग्राम पंचायतों के अंतर्गत आने वाले करीब एक दर्जन गांवों के लोग बीते तीन महीनों से लगातार कमलेश मेटाकास्ट प्राइवेट लिमिटेड की खनन परियोजना का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह परियोजना क्षेत्र के लिए विनाशकारी साबित होगी और इससे जलस्रोत, कृषि भूमि तथा पर्यावरण को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।
प्रशासनिक अनदेखी से बढ़ा आक्रोश
वक्ताओं ने यह भी कहा कि धरना-प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के बावजूद अब तक उनकी सुनवाई नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने खनन परियोजना को निरस्त कराने के लिए कई बार प्रशासन और सरकार को ज्ञापन दिए हैं तथा शांतिपूर्ण आंदोलन भी किए हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस निर्णय सामने नहीं आया है। इससे क्षेत्रवासियों में निराशा और आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
पर्यावरण और जनजीवन पर खतरे की आशंका
आमसभा में माली समाज के वक्ताओं ने आशंका जताई कि प्रस्तावित खनन परियोजना से क्षेत्र की जल संरचनाएं प्रभावित होंगी, भूमिगत जल स्तर नीचे जाएगा और खेती पर सीधा असर पड़ेगा। इसके साथ ही धूल, प्रदूषण और भारी वाहनों की आवाजाही से ग्रामीणों के स्वास्थ्य और जनजीवन पर गंभीर दुष्प्रभाव पड़ने की आशंका भी जताई गई। वक्ताओं ने इसे पूरे क्षेत्र का साझा मुद्दा बताया।
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar News: प्रस्तावित एथेनॉल फैक्टरी के खिलाफ किसानों का उबाल, 28 जनवरी को बड़ी महापंचायत का एलान
28 जनवरी को सर्व समाज का महाआंदोलन
बैठक में जानकारी दी गई कि सरकार की अनदेखी से आहत होकर क्षेत्र के सर्व समाज 36 कौम ने मिलकर 28 जनवरी 2025 को सरगामाता मंदिर परिसर के पास एक बड़े जनआंदोलन का निर्णय लिया है। इस आंदोलन में ग्रामीणों, किसानों, महिलाओं और युवाओं की बड़ी भागीदारी रहने की संभावना है।
माली समाज ने किया पूर्ण समर्थन का एलान
आमसभा में माली समाज रोई भीतरोट परगना ने महाआंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की सर्वसम्मत घोषणा की। समाज ने स्पष्ट किया कि वह न केवल आंदोलन में भाग लेगा, बल्कि हर संभव सहयोग भी प्रदान करेगा और प्रभावित गांवों के संघर्ष में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा।
परगना अध्यक्ष की आधिकारिक घोषणा
बैठक के अंत में परगना अध्यक्ष ने आधिकारिक रूप से घोषणा करते हुए कहा कि माली समाज अन्य सभी समाजों के साथ एकजुट होकर इस जनहित के आंदोलन को सफल बनाने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएगा। उन्होंने सरकार से क्षेत्र की भावनाओं और पर्यावरणीय संतुलन को ध्यान में रखते हुए खनन परियोजना को शीघ्र निरस्त करने की मांग की।