Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Sirohi News Victory story of Operation Sindoor Indian Army glorified at railway stations
{"_id":"682498e7a5e6e31bd9023c1c","slug":"the-victory-story-of-operation-sindoor-the-indian-army-glorified-at-railway-stations-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2947359-2025-05-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirohi News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा, रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirohi News: ऑपरेशन सिंदूर की विजय गाथा, रेलवे स्टेशनों पर भारतीय सेना का गौरवगान
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Wed, 14 May 2025 08:29 PM IST
भारतीय रेलवे द्वारा भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर में अदम्य शौर्य का प्रदर्शन करने पर उनकी वीरता गौरवगान करने के लिए प्रमुख स्टेशनों और कार्यालयों की बिल्डिंग को तिरगें की रोशनी से सजाया गया है। स्टेशनों पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत गानों का भी प्रसारण किया जा रहा है, ताकि स्टेशन पर आने वाले यात्रियों में देश भक्ति का संचार हो। रेलवे स्टेशन शाम होते ही आकर्षक नजर आ रहे हैं। इसे देखकर हर कोई खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
उतर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल के अजमेर और आबूरोड स्टेशनों को तिरंगी रोशनी से सजाया गया है। शाम होते ही पूरा स्टेशन परिसर तिरंगे की रोशनी में बेहद आकर्षक लुक में नजर आ रहा है। यात्री एवं आमजन यहां आकर सेल्फी लेने के साथ ही इस नजारे को अपने मोबाइलों में कैद कर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके साथ ही मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर की इमारत को भी तीन रंगों की आकर्षक रोशनी कर सजाया गया है।
यात्रियों को सेना के अदम्य शौर्य से करवाया जा रहा है रूबरू
उत्तर पश्चिम रेलवे अजमेर मंडल पीआरओ अशोक चौहान ने बताया कि इसका उद्देश्य स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों को भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की वीरगाथा से अवगत करवाना है। इसके लिए वीडियो और ऑडियो माध्यमों से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है। अजमेर मंडल के अजमेर स्टेशन पर वीडियो स्क्रीन के माध्यम से तथा 55 स्टेशनों पर उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से देशभक्ति गानों का प्रसारण किया जा रहा है।
रेलवे द्वारा भारतीय सेना के शौर्य की गौरवगाथा को आमजन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया जा रहा है। सेना के वीर जवानों को सम्मान देने एंव देशभक्ति की भावना को बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।