राजस्थान के सिरोही स्थित प्रसिद्ध हिल स्टेशन माउंट आबू में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक पर्यटक सेल्फी लेने के दौरान 400 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और राहत-बचाव कार्य में प्रशासन, स्काउट टीम व स्थानीय लोग करीब ढाई घंटे तक जुटे रहे। गंभीर हालत में खाई से बाहर निकाले गए पर्यटक को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
झरने और हरियाली के बीच सेल्फी ले रहे थे तीन दोस्त
माउंट आबू थाना प्रभारी प्रदीप डांगा के अनुसार, मृतक की पहचान विपिनभाई पटेल (49) निवासी अहमदाबाद, गुजरात के रूप में हुई है। वह अपने दो मित्रों हीरेन पटेल और दिनेश पटेल के साथ माउंट आबू घूमने आया था। शुक्रवार को तीनों दोस्त आरणा हनुमान मंदिर के पास रुककर पहाड़ियों में बहते झरने और आसपास के प्राकृतिक दृश्य का आनंद ले रहे थे। इसी दौरान विपिनभाई मंदिर के आगे सड़क किनारे खड़े होकर सेल्फी लेने लगा।
यह भी पढ़ें- Crime: रील के बहाने सुनसान जगह ले जाकर लाखों रुपये लूट लेते; इंस्टाग्राम-वाट्सएप पर फंसाते थे, ऐसे पकड़ में आए
सेफ्टी वॉल के पास फिसला पैर, हुआ जानलेवा हादसा
सेल्फी के दौरान विपिनभाई सेफ्टी वॉल के नजदीक खड़ा था और संतुलन खो बैठा। देखते ही देखते वह 400 फीट गहरी खाई में गिर गया। दोस्तों ने तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद नगरपालिका आपदा राहत टीम, माउंट आबू स्काउट प्रशिक्षण केंद्र की टीम, पुलिस और स्वयंसेवक मौके पर पहुंचे।
ढाई घंटे चला बचाव अभियान, फिर भी नहीं बची जान
राहत-बचाव दल ने रस्सियों और सुरक्षा उपकरणों की मदद से विपिनभाई तक पहुंचने की कोशिश की। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद उसे खाई से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी हालत बेहद गंभीर हो चुकी थी। तुरंत 108 एंबुलेंस से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- Crime: कार से आए बाबा... चेन का रुद्राक्ष बनाया, फिर अंगूठी, मोबाइल और नकदी भी ले ली; देखते-देखते लुट गए युवक
शव मोर्चरी में रखवाया गया, परिजनों को दी सूचना
मृतक का शव अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। उनके माउंट आबू पहुंचने के बाद शव का पोस्टमॉर्टम शनिवार को करवाया जाएगा।
जहां एक ओर आरणा हनुमान मंदिर पर्यटकों के बीच शांति और आध्यात्मिकता का केंद्र माना जाता है, वहीं इस हादसे ने पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और सेल्फी के प्रति लापरवाही को लेकर एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।