ब्रह्मकुमारीज संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन में 23 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 600 यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं, 22 अगस्त को माउंट आबू में भी रक्तदान शिविर होगा। पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) पर विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर संस्थान द्वारा भारत और नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है।
इस अभियान के तहत एक लाख यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है और इसके जरिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है। रक्तदान महाअभियान का राष्ट्रीय शुभारंभ गुरुग्राम ओआरसी से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्ढा द्वारा गुरुवार को किया गया। अब देशभर के 6,000 से अधिक सेवाकेंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे।
स्थानीय स्तर पर बड़े पैमाने पर आयोजन
ब्रह्मकुमारीज समाज सेवा प्रभाग के राष्ट्रीय संयोजक बीके अवतारभाई ने बताया कि यह महाअभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, जिला ब्लड बैंक, सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोटरी इंटरनेशनल क्लब, लायंस क्लब और आईएसबीटीआई के सहयोग से चलाया जाएगा।
ये भी पढ़ें:
लगातार बारिश से माही बांध का जलस्तर बढ़ा, 6 गेट खोले, मक्का, सोयाबीन और उड़द को मिला जीवनदान
गूगल मैप से मॉनिटरिंग
मुख्यालय संयोजक बीके बीरेंद्रभाई ने बताया कि शिविरों की गूगल मैप के जरिए मॉनिटरिंग की जा रही है। इसमें प्रत्येक शिविर का स्थान, दिनांक, समय, रक्तदाताओं की संख्या, सेवाकेंद्र प्रभारी का नाम और सहयोगी संस्थाओं की जानकारी एकत्र की जा रही है ताकि महाअभियान के बाद सटीक डेटा कलेक्शन सुनिश्चित हो सके।
ये भी पढ़ें:
पुलिस के हाथ लगा रणवीर मिड्ढा का सुसाइड नोट, कर्ज वसूली न होने से उठाया खौफनाक कदम