Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan News: The groom reached the village in Sirohi by helicopter to pick up the bride
{"_id":"67a1c57740dbb44eba0085b6","slug":"unique-wedding-groom-reached-peshua-village-to-pick-up-the-bride-by-helicopter-sirohi-news-c-1-1-noi1344-2591925-2025-02-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan News: सिरोही की अनोखी शादी, दुल्हन लेने गांव पहुंचे दूल्हे का अंदाज देख ग्रामीण रह गए हक्का-बक्का","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan News: सिरोही की अनोखी शादी, दुल्हन लेने गांव पहुंचे दूल्हे का अंदाज देख ग्रामीण रह गए हक्का-बक्का
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सिरोही Published by: सिरोही ब्यूरो Updated Tue, 04 Feb 2025 02:43 PM IST
राजस्थान के सिरोही जिले के पेशुआ गांव में लोगों ने एक शादी में अनोखा ही नजारा देखा। सिरोही की बेटी की ये शादी यहां रहने वाले लोगों के लिए ये यादगार बन गई। ग्रामीणों के लिए भी ये शादी आकर्षण का केंद्र बन गई। इस अनोखी शादी के गुजरात के सुरेन्द्रनगर से दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा। गांव में यह इस तरह की पहली शादी थी।
गौरतलब है कि पिंडवाड़ा उपखंड के पेशुआ गांव में पूजा कंवर पुत्री जनक सिंह की सुरेन्द्रनगर, गुजरात के महेंद्रदान पुत्र हिंगूदान से शादी हुई है। शादी के बाद दुल्हन पूजाकंवर को ले जाने के लिए दूल्हा महेंद्रदान हेलीकॉप्टर में सवार लेकर पहुंचा था। गांव में यह इस तरह की पहली शादी होने से यह ग्रामीणों के लिए भी खासा आकर्षण का केंद्र रही। हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले वहां बनाए गए हेलीपैड पर काफी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। जैसे ही दूल्हा हेलीकॉप्टर में सवार होकर पहुंचा यहां मौजूद ग्रामीण इस यादगार पल को अपने कैमरे में कैद करते नजर आए। परिवारजनों द्वारा बारात पक्ष की भव्य तरीके से अगवानी की गई।
गांव में पहली बार कोई दुल्हा दुल्हन को लेंने हेलीकॉप्टर से पहुंचा
गुजरात सीमा से सटे सिरोही जिले में भी बीते सालों में शाही शादियों का प्रचलन लगातार बढ़ता जा रहा है। लग्जरी वाहनों में सवार होकर कई बारातें आ चुकी हैं, लेकिन पिंडवाड़ा उपखंड के पेशुआ में हेलीकॉप्टर से आई बारात ने शाही शादी में एक और अध्याय को जोड़ दिया। गांव के लोगों ने बताया कि गांव में हुई कई शादियों में महंगी गाड़ियों और ऊंट-घोड़े के साथ बारात निकालते तो कई बार देखा है, लेकिन गांव में हेलीकॉप्टर पहली बार देखने को मिला। बदलते जमाने के साथ अब शादियों में बारात भी मॉडर्न हो गई है। यह अनोखी शादी न केवल पेशुआ के ग्रामीणों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई, बल्कि यह एक यादगार पल भी बन गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।