राजस्थान में सर्दी का सितम अब जोर पकड़ने लगा है। श्रीगंगानगर में नमी बढ़ने के साथ ही क्षेत्र में कोहरे का आगमन शुरू हो गया है। सोमवार को सीजन की पहली बार सुबह घना कोहरा छाने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वाहनों की रफ्तार थम गई और सड़कों पर आवाजाही प्रभावित रही। सुबह-सुबह नमी के अधिक प्रभाव से ठंड भी पिछले दिनों की अपेक्षा तेज हो गई, जबकि विजिबिलिटी घटकर सिर्फ 4 मीटर रह गई।
क्षेत्र में इन दिनों कमजोर पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिससे बादल छाए रहने की स्थिति बनी हुई है। सुबह आठ बजे तक धूप निकलने के बाद कोहरे का प्रभाव कम होना शुरू हो गया। इसके बाद दिन भर सुहावनी धूप खिली रही, जिससे लोगों को कुछ राहत मिली। हालांकि शाम सात बजे के बाद ठंड का कहर फिर बढ़ने लगा और कोहरा दोबारा लौट आया।
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह हवा में नमी का स्तर 95 प्रतिशत तक पहुंच गया, जबकि शाम को यह 66 प्रतिशत रहा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर हुआ कम, IMD ने दी कोहरे की चेतावनी
कोहरे के साथ बढ़ी नमी फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस मौसम से किन्नू और गाजर की क्वालिटी बेहतर होगी तथा इनमें मिठास बढ़ेगी। सरसों की फसल को भी कोहरे और नमी से लाभ पहुंच रहा है। वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि क्षेत्र में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
लोगों से अपील की गई है कि कोहरे के दौरान वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और लाइट्स का उपयोग करें। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनें।