Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Thar Mahotsav 2025 organised in Barmer, Dharmendra Singh Dabhi won the title of Thar Shri and Nakshatri Choudh
{"_id":"68e74c7cece43f13c105e8bf","slug":"thar-mahotsav-2025-organised-in-barmer-dharmendra-singh-dabhi-won-the-title-of-thar-shri-and-nakshatri-choudh-2025-10-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"बाड़मेर में थार महोत्सव 2025 का आयोजन,धर्मेंद्र सिंह डाबी ने थार श्री और नक्षत्री चौधरी ने थार सुंदरी का खिताब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाड़मेर में थार महोत्सव 2025 का आयोजन,धर्मेंद्र सिंह डाबी ने थार श्री और नक्षत्री चौधरी ने थार सुंदरी का खिताब
Video Published by: ज्योति चौरसिया Updated Thu, 09 Oct 2025 11:17 AM IST
Link Copied
राजस्थान के बाड़मेर में बुधवार को थार महोत्सव 2025 में, दो विजेताओं ने थार सुंदरी और थार श्री के प्रतिष्ठित खिताब जीते। अपनी भव्य मूंछों और दाढ़ी के साथ, धर्मेंद्र सिंह डाबी ने थार श्री का खिताब जीता। उन्होंने पारंपरिक राजस्थानी पोशाक पहनी थी - जिसमें एक रंगीन पगड़ी भी शामिल थी। उनके मर्दाना लुक काफी आकर्षक लग रहा था। अपने स्त्री सौंदर्य, चुलबुलेपन और पारंपरिक परिधान के साथ, नक्षत्री चौधरी ने थार सुंदरी का खिताब जीता। जीत की खुशी उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। थार श्री विजेता धर्मेंद्र ने कहा, विनर वैसे मैं बाड़मेर का प्रॉपर यहीं पर रहता हूं और पिछले डेढ़ साल से मैं इसकी तैयारी कर रहा हूं। आज सुबह जब मैं घर से तैयार होकर निकला था तो मुझे ये उम्मीद नहीं थी कि मैं आज विनर बनूंगा। मैं फर्स्ट बार ही आया हूं यहां। तैयारी पिछले डेढ़ साल से ग्रोथ मूंछों की तैयारी कर ही रहा हूं और बाकी ये गहने वगैरह हैं, आभूषण हैं, ज्वेलरी है जो राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा की वो धीरे-धीरे.. कर के भगवान की दया से, भगवान के आशीर्वाद से मैंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दाढ़ी और मूंछों को लेकर बोले- जी इसका मैंने कुछ ट्रीटमेंट नहीं किया हैं भगवान की दया से, गॉड फिफ्ट है मेरी। थार सुंदरी विजेता नक्षत्री चौधरी बोलीं, जी मुझे बहुत खुशी हो रही है। मुझे इस खिताब के लिए चुना गया है। जजों ने मुझे इतना काबिल समझा और खुशी तो बहुत हो रही है।
एक प्रतियोगिता से कहीं ज़्यादा यह आयोजन राजस्थान की स्वदेशी संस्कृति और परंपराओं को बढ़ावा देने का एक मंच है। राजघरानों की संस्कृति देखने के लिए दुनिया भर से लोग यहां पहुंचते हैं। लोक कला, नृत्य प्रदर्शन और संगीत के अलावा, दो दिवसीय थार महोत्सव 2025 में रस्साकशी और पगड़ी बांधने की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। परिवार के सदस्यों के बीच दौड़ सहित कई कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। इस महोत्सव का आयोजन राज्य के पर्यटन विभाग और बाड़मेर जिला प्रशासन की ओर से किया जाता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।