{"_id":"68e6a5bdb1b84542d3086caa","slug":"video-celebrated-the-birth-anniversary-of-guru-ramdas-ji-maharaj-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"मोतीझील लॉन में धूमधाम से मनाया गया गुरु रामदास महाराज का प्रकाश उत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मोतीझील लॉन में धूमधाम से मनाया गया गुरु रामदास महाराज का प्रकाश उत्सव
मोतीझील लॉन में बुधवार को एक लाख श्रद्धालुओं ने पंगत में बैठकर लंगर छका। मौका था गुरु रामदास महाराज के प्रकाश उत्सव का। कार्यक्रम में देशभर से सिख संगतों ने हाजिरी लगाई। दिल्ली, हिमाचल और पंजाब से पधारे रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया। यह आयोजन उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन की ओर से किया गया था।
दिल्ली से पधारे जगजीत सिंह बबीहा ने समरथ गुरु सिर हथ धरियों रामदास हर सत्य कीओ, हिमाचल प्रदेश के कमलजीत सिंह चंबे वाले ने गुरु रामदास रखना गरीब की लाज, ना करना किसी दा मोहताज, संत बाबा मनजीत सिंह नानकसर वालों ने गुरु रामदास तेरी शरण शबद गायन कर संगत को निहाल किया। वहीं गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ ट्रस्ट की ट्रस्टी आत्मजीत सिंह, प्रभजीत कौर, दलजीत कौर और अमृत कौर ने भी श्रद्धालुओं को भजनों से सराबोर किया। मीरी-पीरी बाल सभा की ओर से पूर्व में हुई गुरुबाणी प्रतियोगिता में शामिल 156 बच्चों को सम्मानित किया गया। इस दौरान पावन गंगा संस्थान की ओर से रक्तदान शिविर भी लगाया गया।
महानगर अध्यक्ष सरदार रविंद्र सिंह रिंकू ने बताया कि लखनऊ, उन्नाव, फतेहपुर, इलाहाबाद, हमीरपुर, झांसी समेत कई जिलों से सिख संगतों ने पहुंचकर गुरु चरणों में मत्था टेका। संगत सेवा में सरदार अतुल सिंह, हरप्रीत सिंह, हरमीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, कुलबीर महाजन, मनजीत सिंह छाबड़ा, शरणजीत कौर सोनी, अनमीत कौर, अनु दलजीत कौर, नीता कौर ने हाजिरी लगाई।
सिरोपा देकर किया सम्मानित
उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने लखनऊ से आकर शिरकत की। उत्तर प्रदेश सिख फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सरदार अजीत सिंह छाबड़ा ने सिरोपा देकर उनका स्वागत किया। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ के प्रधान सेवक सरदार हरजीत सिंह, समाजसेविका निम्मी अरोड़ा (उन्नाव), विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, गुरुद्वारा बाबा नामदेव के प्रधान सेवक नीतू सिंह, भाजपा दक्षिण के अध्यक्ष शिवराम सिंह, समाजसेवी गौरव जैन को भी सम्मानित किया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।