{"_id":"68e654f82825a781500ccfbf","slug":"video-fines-imposed-on-rice-mill-firms-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद: मिल में सीधा धान ले जाने वाली चार फर्मों पर कमेटी ने ठोका लाखों रुपये का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद: मिल में सीधा धान ले जाने वाली चार फर्मों पर कमेटी ने ठोका लाखों रुपये का जुर्माना
बिना मार्केट फीस जमा करवाए धान की फसल को सीधा मिलों में ले जाने वाले मिलरों पर मार्केट कमेटी ने सख्त कार्रवाई की है, कमेटी की ओर से ऐसे चारों फर्मों पर करीब एक हजार क्विंटल धान मिलने पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया है तथा कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। मार्केट कमेटी द्वारा टोहाना के मनियाना रोड पर स्थित कंसल राइस मिल, सिंबल रोड से दमकोरा रोड की तरफ जाने वाली हरिओम राइस मिल, सालासर राइस मिल व जगन्नाथ राइस मिल पर करीब एक लाख से सवा लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है जबकि सांवरिया राइस मिल द्वारा ऐसे करने के बाद मार्केट फीस कार्यालय में जमा करवा दी गई है। क्षेत्र में अनेक मिल संचालकों द्वारा बिना मार्केट फीस जमा करवाए धान मिलरों में सीधी ले जाने के लगातार मामले सामने आते रहे जिसको लेकर पिछले साल भी जोनल एडमिनिस्ट्रेशन हिसार की टीम ने कई फर्मों पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया गया था। मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि मार्केट कमेटी की टीमों द्वारा लगातार ऐसे सीधा धान मिल में ले जाने वाले मिलरों की निगरानी की जा रही है जिसके तहत चार मिलरों पर करीब एक लाख से सवा लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे मिलरों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।