{"_id":"68e606dc35adbbec3a0cf0a9","slug":"pilibhitnews-amar-ujala-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"पीलीभीत में बुखार का कहर, गांव में 200 से अधिक लोग बीमार..अब तक सात लोगों की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीलीभीत में बुखार का कहर, गांव में 200 से अधिक लोग बीमार..अब तक सात लोगों की मौत
Video Published by: पंखुड़ी श्रीवास्तव Updated Wed, 08 Oct 2025 12:08 PM IST
पीलीभीत जिले की तहसील बीसलपुर के गांव रसिया खानपुर में वायरल बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव में बीते 24 घंटों के भीतर तीन और लोगों की मौत हो गई, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी को बुखार आया था और इसी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।
जानकारी के अनुसार, गांव के अल्लू खान की 20 वर्षीय पुत्री सकीना पिछले पांच दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। मंगलवार को परिजन उसे इलाज के लिए बरेली ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसी तरह, गांव के रिजवान की 60 वर्षीय मां पूती बेगम चार दिन से बुखार से जूझ रही थीं। सोमवार शाम को घर पर ही उनकी भी मौत हो गई। तीसरा मामला रेहान हुसैन (22) पुत्र एजाज हुसैन का है, जिसे पांच दिन पहले बुखार आया था। परिजनों ने उसे बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मंगलवार दोपहर उसकी भी मौत हो गई।
लगातार हो रही मौतों की सूचना पर मंगलवार दोपहर एसडीएम बीसलपुर नागेंद्र पांडे प्रशासनिक टीम के साथ गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर हालात की जानकारी ली और सीएचसी अधीक्षक को सभी मामलों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए।
गौरतलब है कि रसिया खानपुर में बीते तीन सप्ताह के भीतर कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले भी चार लोगों की संदिग्ध बुखार से मौत हुई थी। उन मौतों के बाद प्रशासन हरकत में आया था और गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर स्थिति का आकलन कराया गया था। अफसरों ने उस समय स्वास्थ्य शिविर लगाने और लोगों के ब्लड सैंपल जांचने के निर्देश दिए थे।
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग ने गांव के करीब 300 लोगों के रक्त सैंपल लिए थे, ताकि मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड या फाइलेरिया जैसी बीमारियों की जांच की जा सके। विभाग ने दावा किया था कि किसी में भी गंभीर संक्रमण या वायरल बुखार की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि, अब एक बार फिर तीन नई मौतों के बाद विभाग के दावों पर सवाल उठ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग अभी भी बुखार से पीड़ित हैं, लेकिन पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं और दवाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्वास्थ्य टीमों के आने के बाद भी जांच और इलाज की प्रक्रिया धीमी बताई जा रही है।
इस बीच, सीएमओ डॉ. आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि गांव में तीन और मौतों की सूचना मिली है। टीम को मौके पर भेजा गया है और स्थलीय निरीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में फिर से स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। गांव में लगातार हो रही मौतों ने लोगों में भय का माहौल बना दिया है। ग्रामीण प्रशासन से जल्द कार्रवाई और स्थायी स्वास्थ्य इंतजाम की मांग कर रहे हैं ताकि यह रहस्यमयी बुखार और किसी की जान न ले सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।