Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Indore Poster: A controversial poster near the District Magistrate's office caused a ruckus, with Muslims taki
{"_id":"68e60599151f215d25058a7e","slug":"indore-poster-a-controversial-poster-near-the-district-magistrate-s-office-caused-a-ruckus-with-muslims-taki-2025-10-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"Indore Poster: जिलाधिकारी कार्यालय के पास लगे विवादित पोस्टर से मचा बवाल, विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Indore Poster: जिलाधिकारी कार्यालय के पास लगे विवादित पोस्टर से मचा बवाल, विरोध में सड़कों पर उतरे मुस्लिम
मध्यप्रदेश में इंदौर के जिलाधिकारी कार्यालय के पास मंगलवार को अज्ञात लोगों द्वारा लगाए गए एक पोस्टर को लेकर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विजय चौधरी ने मीडिया से बातचीत में बताया, कि जानकारी मिली थी कि जिलाधिकारी कार्यालय के पास पैदल पुल पर अज्ञात बदमाशों ने मंगलवार तड़के विवादास्पद पोस्टर लगा दिया है। पुलिस ने तत्परता से कदम उठाते हुए इस पोस्टर को हटा दिया था.. उन्होंने बताया कि जांच की जा रही है कि विवादास्पद पोस्टर किन लोगों ने लगाया है और इसके लिए घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।v एसीपी ने पोस्टर की विषयवस्तु का खुलासा करने से इनकार कर दिया, लेकिन कहा कि पोस्टर लगाने वाले लोगों को ढूंढकर उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, विवादास्पद पोस्टर को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नारेबाजी करके विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों में शामिल मोहम्मद अमजद खान ने कहा,‘‘कुछ लोगों ने नफरत फैलाकर अपनी राजनीति चमकाने के लिए सार्वजनिक स्थल पर विवादास्पद पोस्टर लगाया है। लगता है कि प्रशासन सोया है।’’
विवादास्पद पोस्टर को लेकर प्रतिक्रिया मांगे जाने पर भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय विधायक उषा ठाकुर ने कहा,‘‘कुछ लोग अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सदुपयोग कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसका दुरुपयोग कर रहे हैं। देश की सामाजिक समरसता, एकता, अखंडता और अस्मिता कायम रखने के लिए हमें हर निर्णय पूर्ण विवेक से लेना चाहिए...
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।