निवाड़ी जिले के रजपुरा गांव से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने अवैध संबंधों के चलते अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसके शव को अपने ही घर में दफना दिया। इतना ही नहीं, आरोपी ने घर के कच्चे फर्श को लीप-पोतकर उसी जगह खटिया डालकर सोना जारी रखा। युवती के अचानक गायब होने से परेशान परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गांव के ही रतिराम राजपूत के मृतका रोहिणी राजपूत से शादी से पहले प्रेम संबंध थे और शादी के बाद भी दोनों चोरी-छिपे मिलते थे। संदेह के आधार पर पुलिस ने रतिराम को हिरासत में लिया। सख्त पूछताछ के बाद उसने हत्या की बात कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया।
पुलिस के अनुसार, मृतका रोहिणी राजपूत शादी के बाद भी रतिराम से संपर्क में थी और उससे शादी करने का दबाव बना रही थी। पहले से शादीशुदा रतिराम इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ाना चाहता था। इसी दबाव से तंग आकर उसने 2 अक्तूबर की रात अपने दोस्तों कालीचरण, मुकेश और ज्ञान सिंह के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।
रतिराम ने रोहिणी को मिलने के लिए बुलाया, जहां पहले दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और फिर उसने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद रतिराम ने अपने दोस्तों की मदद से घर के कच्चे फर्श में गड्ढा खोदकर शव को दफना दिया, मिट्टी और गोबर से फर्श लीप दिया और उसी पर खाट डालकर सोता रहा।
जांच के दौरान आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घर की खुदाई कर शव बरामद किया। लेकिन इसी बीच, आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चकरपुर चौकी से शौच के बहाने फरार हो गया। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और पुलिस अधीक्षक डॉ. राय सिंह नरवरिया ने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
एसपी ने बताया कि आरोपी युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की थी। उसे गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन चौकी से फरार हो गया। अब पुलिस आरोपी और उसके सहयोगियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है।
ये भी पढ़ें- कफ सिरप कांड: तीन और मासूमों की गई जान, MP में अब तक 20 बच्चों की मौत; 'कोल्ड्रिफ' के मालिक होंगे गिरफ्तार
सूत्रों के अनुसार, यह मामला पुलिस के पास पहले से था, लेकिन इसे दबाकर रखा गया था। जब आरोपी हिरासत से भाग गया, तब जाकर पुलिस ने मामला सार्वजनिक किया। यह वारदात न केवल पुलिस की लापरवाही उजागर करती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि अवैध संबंधों का अंत कितना भयावह हो सकता है।