टोंक जिले के विश्व प्रसिद्ध डिग्गी कल्याण धणी मंदिर में सावन-भादवा मेलों और जयपुर से आने वाली विशाल पदयात्रा के मद्देनजर दानपात्रों की गिनती का कार्य इन दिनों जारी है। यह कार्य पूर्ण पारदर्शिता और सरकारी निगरानी में किया जा रहा है।
गिनती का कार्य शुक्रवार से शुरू हुआ था। पहले दिन दो छोटे दानपात्र खोले गए। इसके बाद शनिवार को दोपहर 1 बजे बड़े दानपात्र के एक खंड को खोला गया, जिससे ₹14,48,000 की नगदी प्राप्त हुई। गिनती के दौरान बड़ी संख्या में नोटों के बंडल निकले, जिन्हें क्रमवार तरीके से गिना गया।
डिग्गी के नायब तहसीलदार हंसराज चौधरी ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष एवं मालपुरा एसडीएम अमित कुमार चौधरी के निर्देशानुसार यह कार्य स्थानीय पटवारी और गिरदावरों की मौजूदगी में तथा रिकॉर्डिंग के साथ किया जा रहा है। अभी बड़े दानपात्र का एक खंड और खोला जाना बाकी है, जिसकी गिनती सोमवार से शुरू होगी। रविवार को अवकाश रहेगा।
पढ़ें: दो तालाबों में बढ़ते प्रदूषण और अतिक्रमण पर एनजीटी सख्त, अतिक्रमण हटाकर स्थिति में बहाल करने के आदेश
एसडीएम अमित कुमार चौधरी ने हाल ही में डिग्गी पदयात्रा को लेकर हुई बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए थे कि मंदिर परिसर में दानपात्रों के आगे किसी प्रकार का अवरोध न हो, ताकि श्रद्धालु आसानी से दान कर सकें और मंदिर ट्रस्ट को अधिक आय प्राप्त हो सके।
मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, दानपात्रों से प्राप्त राशि मंदिर कर्मचारियों के वेतन, गौशाला संचालन, बैरिकेडिंग, बिजली-पानी, सफाई, सुरक्षा और नवीनीकरण कार्यों पर खर्च की जाती है। हर वर्ष की तरह इस बार भी सावन और भादवा के मेलों में लाखों श्रद्धालु डिग्गी कल्याणजी के दर्शन के लिए पहुंचेंगे।
Next Article
Followed